ETV Bharat / state

लालू यादव का एक बार फिर RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय, 3 दिसंबर को तेजस्वी दाखिल करेंगे नामांकन

राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा कि शाम तक यह साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं.यदि सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल होता है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा, यह साफ हो जाएगा. इसकी औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होगी.

patna
लालू यादव
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 4:31 PM IST

पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 10 दिसंबर को होना है. नामांकन 3 दिसंबर को होगा. लालू यादव फिलहाल जेल में हैं लेकिन उनके फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की पूरी संभावना है. पार्टी दफ्तर में नामांकन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंगलवार को यह साफ हो जाएगा कि राजद का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा.

पार्टी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि 3 दिसंबर को जो भी उम्मीदवार हैं वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी दफ्तर में ही सारा कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा यदि कोई और व्यक्ति नामांकन दाखिल करना चाहता है तो वो कर सकता है क्योंकि पार्टी में लोकतंत्र है और लोकतांत्रिक तरीके से सारी चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

बयान देते राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन

10 दिसंबर को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
चितरंजन गगन ने कहा कि कल नामांकन पत्रों की जांच होगी. शाम तक यह साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल होता है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा, यह साफ हो जाएगा. इसकी औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होगी.

ये भी पढ़ें- लालू की पेशी पर JDU ने साधी चुप्पी, कहा- कोर्ट के मामले पर कुछ बोलना सही नहीं

लालू यादव की ओर से तेजस्वी दाखिल करेंगे नामांकन
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अगर लालू यादव अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते रहे हैं तो इसकी वजह है कि पूरी पार्टी में उनके नाम को लेकर सहमति है.
सूत्रों के मुताबिक खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी लालू यादव की ओर से नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची में हैं. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होनी है.

पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 10 दिसंबर को होना है. नामांकन 3 दिसंबर को होगा. लालू यादव फिलहाल जेल में हैं लेकिन उनके फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की पूरी संभावना है. पार्टी दफ्तर में नामांकन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंगलवार को यह साफ हो जाएगा कि राजद का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा.

पार्टी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि 3 दिसंबर को जो भी उम्मीदवार हैं वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी दफ्तर में ही सारा कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा यदि कोई और व्यक्ति नामांकन दाखिल करना चाहता है तो वो कर सकता है क्योंकि पार्टी में लोकतंत्र है और लोकतांत्रिक तरीके से सारी चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

बयान देते राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन

10 दिसंबर को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
चितरंजन गगन ने कहा कि कल नामांकन पत्रों की जांच होगी. शाम तक यह साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल होता है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा, यह साफ हो जाएगा. इसकी औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होगी.

ये भी पढ़ें- लालू की पेशी पर JDU ने साधी चुप्पी, कहा- कोर्ट के मामले पर कुछ बोलना सही नहीं

लालू यादव की ओर से तेजस्वी दाखिल करेंगे नामांकन
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अगर लालू यादव अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते रहे हैं तो इसकी वजह है कि पूरी पार्टी में उनके नाम को लेकर सहमति है.
सूत्रों के मुताबिक खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी लालू यादव की ओर से नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची में हैं. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होनी है.

Intro:राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 10 दिसंबर को होना है नामांकन 3 दिसंबर को होगा लालू यादव जेल में है लेकिन उनके फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की पूरी संभावना है। पार्टी दफ्तर में नामांकन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कल ही यह साफ हो जाएगा कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।


Body:पार्टी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि 3 दिसंबर को जो भी उम्मीदवार हैं वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी दफ्तर में ही सारा कार्यक्रम होगा। अगर लालू यादव अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते रहे हैं तो इसकी वजह है कि पूरी पार्टी में उनके नाम को लेकर सहमति है। उन्होंने कहा कि अगर कोई और व्यक्ति नामांकन दाखिल करना चाहे तो वह भी कर सकता है क्योंकि पार्टी में लोकतंत्र है और लोकतांत्रिक तरीके से सारी चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाती है। राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा कि कल शाम में ही नामांकन पत्रों की जांच होगी और शाम तक यह साफ हो जाएगा कि कौन कौन उम्मीदवार मैदान में है। अगर सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल होता है तो यह भी तस्वीर कल शाम तक साफ हो जाएगी और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होगी। सूत्रों के मुताबिक खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू यादव की ओर से नामांकन दाखिल करेंगे इस मौके पर पार्टी के तमाम वरीय नेता मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची में है उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होनी है।


Conclusion:चितरंजन गगन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.