पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन अब तक एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि लोजपा अकेले 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसी वजह से लोजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने दिल्ली पहुंचे.
चिराग पासवान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान हर भाषण में कहते हैं कि सबसे पहले राष्ट्र, दूसरे में पार्टी और तीसरे में व्यक्तिगत राय को जगह देना चाहिए. हालांकि चिराग पासवान ने इशारों-इशारों में जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई अगर सोचेगा कि पार्टी के अस्तित्व को मिटा दें या हमें छोटा समझ रहा है तो यह उनकी भूल हो सकती है. पार्टी हमारी मां है और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे सबको मानना होगा.
'लोजपा नेताओं ने किया चिराग पासवान को आश्वस्त'
इसके बाद चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि आप लोग हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें. इस पर सभी लोजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने हामी भरी. वहीं, लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशरफ अंसारी, बसपा प्रवक्ता संजय सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को हर फैसले मानने का आश्वासन दिया. नेताओं ने कहा कि चिराग पासवान का जो निर्णय होगा. वो अंतिम निर्णय होगा. चिराग के हर निर्णय के साथ पार्टी के कार्यकर्ता तैयार खड़ा है.
'चिराग को बीजेपी का ऑफर ठुकरा देना चाहिए'
बता दें कि मंगलवार को लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहम कैफी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चिराग पासवान से आग्रह किया था कि उन्हें बीजेपी ने जो ऑफर दिया है, उसे ठुकरा देना चाहिए. लोजपा को 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. इसी बीच दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि लोजपा हमारे साथ है, हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.