पटना: राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं. लेकिन, इससे पैदल चलने वालों की परेशानी कम नहीं हो रही. इसी कड़ी में पैदल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब आने वाले समय में ट्रैफिक सिग्नलों पर पुश बटन लगाया जाएगा. जिसे प्रेस करने से सिग्नल लाल हो जाएगी और लोग आसानी से रोड क्रॉस कर सकेंगे.
ये भी पढ़े:- केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' में शामिल हुई महागठबंधन की सभी पार्टियां
इन तीन जगहों पर लागू होगा सिस्टम
नगर विकास के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि पटना की सड़कें काफी स्मूथ हो चुकी हैं और गाड़ियों की रफ्तार भी थम नहीं रही है. वहीं, पैदल चलने वाले यात्रियों की समस्या भी बरकार है. जिसे मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अब ट्रैफिक सिग्नल्स पर पुश बटन लगाया जाएगा. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पार करने में आसानी होगी. प्रधान सचिव ने बताया कि यह पटना के हड़ताली मोड़, विश्वेसरैया भवन और चिड़ियाघर के सिग्नल पर लागू किया जाएगा.
जानिए कैसे काम करेगा पुश बटन?
आपको बता दें के ट्रैफिक सिग्नल के पास पुश बटन लगाया जाएगा. जिस वक्त गाड़ियां अपनी रफ्तार में होगीं और सड़क पार करने में लोगों को समस्या होगी. उस वक्त पुश बटन का इस्तेमाल किया जाएगा. इस पुश बटन का लोग हर पांच मिनट पर इस्तेमाल कर पाएंगे. पुश बटन दबाने से 20 सेकंड के लिए सिग्नल लाल हो जाएगी. जिसके बाद पैदल यात्री आसानी से सड़क पार कर सकेंगे. यह सिस्टम दिल्ली में भी सरकार तीन जहगों पर लागू करने जा रही है.