सहरसा: सहरसा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. एक बार फिर उन्होंने अगवानी घाट पुल धवस्त को लेकर नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है. बता दें कि सम्राट चौधरी ने इस दौरे के दौरान अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और वीरकुंवर सिंह चौक पर वीरकुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद सम्राट चौधरी वहां से सीधे शंकर चौक स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इसके साथ महा जन सम्पर्क अभियान कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आएं.
पढ़ें-Opposition Unity : '15 पार्टी मिलने से एगो मुरई नहीं उखड़ने वाला, चले हैं नरेंद्र मोदी..' - BJP
नीतीश कुमार को बताया खोखला: सभा के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार अब पूरी तरह खोखले हो चुके हैं. अब उनके पास कुछ नहीं बचा है. लालू के पास कुछ वोट है उसी के बल पर वो दिख रहे हैं. कोई महागठबंधन बिहार में दिखने वाला नहीं है. 2024 में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा चालीस की चालीस सीट बिहार में जितने वाली है.
"अगवानी घाट का पुल हवा के झोरोखे से गिर रहा है. कोई दूसरा मोडल अभी नहीं चल रहा है, बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार के मॉडल को आप पहचानिए. बिहार को पूरी तरह बर्बाद करने का काम एक ही नेता ने किया है वो है नीतीश कुमार."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
अगवानी पुल धवस्त पर सराकार को घेरा: वहीं उन्होंने अगवानी पुल धंसने को लेकर भी कहा कि उसकी पूरी जांच की टीम बैठाई गयी है. हालांकि ये स्पष्ट है कि नीतीश कुमार का जो बिहार का मॉडल है वो साफ दिख रहा है. अगवानी घाट के पुल पर चले जाइए. ये पुल हवा के झोरोखे से गिर रहा है. कोई दूसरा मोडल अभी नहीं चल रहा है. बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार के मॉडल को आप पहचानिए. बिहार को पूरी तरह बर्बाद करने का काम एक ही नेता ने किया है वो है नीतीश कुमार.
रोड शो में दिखी भारी भीड़: वहीं स्थानीय बीजेपी के नेता व कार्यकर्ताओं के द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तराजू पर बिठाकर आम और लड्डू से तौला गया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री बेजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा,पूर्व मंत्री सह स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन, नवनिर्वाचित मेयर बैन प्रिया समेत बीजेपी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सहरसा आगमन को लेकर बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है. भारी संख्या में युवा उनके रोड शो में शामिल हुए.