नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुशांत राजपूत बिना किसी गॉडफादर के बहुत कम समय में बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल कर लिए थे. वह बिहार के थे. बिहार के लोग बहुत मजबूत होते हैं, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी हत्या की गई है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत की तरफ से जिस तरह के बयान आ रहे थे, वह शर्मनाक हैं. यह लोग किसी को बचाना चाह रहे थे. लेकिन मामला ईडी और सीबीआई के पास है, अब कोई बचने वाला नहीं है. जिन लोगों ने भी हत्या की है, वह लोग पकड़े जाएंगे और कड़ी सजा उनको मिलेगी.
'चैन से नहीं बैठेगी बीजेपी'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब तक सुशांत राजपूत को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक बीजेपी चैन से नहीं बैठेगी. मुंबई पुलिस 60 दिनों से जांच कर रही है लेकिन अब तक किसी खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई, ना किसी की गिरफ्तारी हुई.
बता दें संजय राउत ने कहा था कि सुशांत राजपूत अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे, सुशांत के अपने पिता से अच्छे संबंध नहीं थे. केंद्र सरकार ने जानबूझकर मुंबई पुलिस से केस छीन कर सीबीआई को दे दिया. बीजेपी-जदयू इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है, ताकि बिहार चुनाव में लाभ हो सके. महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है. वहीं चौतरफा आलोचना झेल रहे संजय राउत के सुर आज नर्म पड़ गए. सुशांत के परिवार के लिए शाहनवाज ने सहानुभूति जताई.