पटना: राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति में बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. दोनों पार्टियों के नेता और प्रवक्ता एक-दूसरे पर राजधानी के जलजमाव मामले पर ठीकरा फोड़ने पर लगे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा है कि हमारे गठबंधन के लोग अगर एक दूसरे पर बयानबाजी करते हैं. इससे गठबंधन में कुछ नहीं होने वाला है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नेता जो कुछ भी बोल रहे है, भावावेश में बोल रहे हैं और ऐसा होता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्यसभा के सीट बीजेपी को मिली है. अगर, गठबंधन के बीच में किसी प्रकार की अनबन रहती तो ये फैसला इतनी आसानी से नहीं होता.
एनडीए एकजुट है- बीजेपी प्रवक्ता
अजीत चौधरी ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कह ले, लेकिन एनडीए के नेता एकजुट हैं और एकजुट होकर बाढ़ पीड़ित और जलजमाव पीड़ित के बचाव और राहत कार्य में लगे हैं. एनडीए के घटक दल बिहार को मिलकर आगे बढ़ाने में लगे हैं. अजित चौधरी ने एनडीए के बयानवीरों को सलाह देते हुए कहा कि वो जो भी कुछ बोल रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी के फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए. इधर उधर बयानबाजी करना ठीक नहीं है.