पटना (दानापुर) : राजधानी से सटे दानापुर में बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. बीजेपी समर्थक और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दी है. शव को सड़क पर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की जा रही है.
शनिवार को मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने बीजेपी नेता कवींद्र यादव पर गोलियों की बौछार कर दी. वहीं, घायल कवींद्र यादव को स्थानीय लोगों की मदद से दानापुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड से बीजेपी कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने बिहटा पटना, सिवला नौबतपुर दानापुर के चारों तरफ जाम कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करनी शुरू कर दी.
- मौके पर पहुंची स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में उनके पार्टी के नेताओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. प्रशासन मौन है. मैंने डिप्टी सीएम से इस विषय में बात की है. वो मीटिंग में हैं. मेरे नजदीकी को गोली मारी गई है.
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
घटना स्थल पर सिटी एसपी पश्चिमी, दानापुर एसपी समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस घटना स्थल मौजूद है. आलाधिकारी आक्रोशित लोगों और विधायक को समझाने की कोशिश में लगे हैं. बीजेपी विधायक के करीबी और पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.