पटना: लोहिया पुण्यतिथि पर महागठबंधन की एकजुटता के बाद से सत्ताधारी दल के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि यह महागठबंधन नहीं ठग बंधन है. जो केवल स्वार्थ के लिए एक दूसरे के साथ टीका हुआ है. महागठबंधन के लोग एकजुट होने का ढोंग कर रहे हैं. इनमें आपसी भाई चारा नहीं है.
'महागठबंधन कर रही है दिखावा'
बीजेपी मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिन लोगों ने लोहिया जी का जिंदगी भर विरोध किया, अब वह एक साथ होने की बात कह रहे हैं. यह केवल दिखावा है. उन्होंने कहा कि पांच सीटों पर तो एक नहीं हो पाए और बीजेपी और एनडीए को हराने की बात कह रहे हैं.
बिहार में होना है उपचुनाव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में उपचुनाव होने वाला है और पांच विधानसभा सीट पर महागठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. इसके बाद भी वह सपना देखते हैं कि बीजेपी और एनडीए को चुनाव में हरा देंगे. उन्होंने कहा कि सपना देखने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन पार्टी की सच्चाई सभी को पता है.