पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष एनडीए से बीजेपी समर्थित विजय सिन्हा को चुना गया. अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि संविधान के अनुसार जो भी नियम होंगे. उसका अनुसरण किया जाएगा. सभी को साथ लेकर चलेंगे.
लालू प्रसाद यादव पर सुशील मोदी के आरोपों पर और विपक्ष के हंगामे के बाद विजय सिन्हा सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनौतीपूर्ण है. जिसके जीवन में चुनौती नहीं होती, उसका जीवन व्यर्थ चला जाता है. इस चुनौती पर खरा उतरूंगा.
इस बार बिहार विधानसभा का सत्र काफी छोटा है. इसके सिर्फ दो दिन बचे हैं. 26 नवंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी और सरकार उत्तर देगी. ऐसे में देखना होगा कि विजय सिन्हा सदन को किस प्रकार चलाते हैं.