ETV Bharat / state

खुद के वायरल वीडियो पर बोले अशोक चौधरी- छेड़छाड़ कर भ्रम फैला रही RJD

अशोक चौधरी ने उनके वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही असली वीडियो सामने आ जाएगा.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:09 PM IST

पटना: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के वायरल वीडियो को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरल वीडियो को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के एक बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने वीडियो को शेयर किया है, जिसमें अशोक चौधरी को बोलते हुए दिखाया गया है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

वीडियो में की गई छेड़छाड़- अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस वीडियो को प्रचारित कर रहे हैं, उसमें छेड़छाड़ की गई है. ओरिजनल वीडियो भी लोगों के सामने आ जाएगा. लालू यादव पर निशाना साधते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव को जब मौका मिला था, तब उन्होंने गरीब मजदूर दलित और शोषित के लिए क्या किया? यह भी उन्हें बताना चाहिए.

अशोक चौधरी का वीडियो
जिस वायरल वीडियो के बारे में अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उस वीडियो में अशोक चौधरी को गाली देते हुए दिख रहे हैं. इसे आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने साझा किया है, जिसे रिट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'भगवान आदरणीय नीतीश कुमार जी को सदबुद्धि दें. सब जानते है गाली के शब्द नीतीश जी के है लेकिन मुंह किसी और का. वो दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाए लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोजगार, सम्मान और राशन अवश्य दें.'

तेजस्वी का ट्वीट
तेजस्वी का ट्वीट

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने पुलिस मुख्यालय का प्रवासी मजदूरों को लेकर जारी एक पत्र को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ये पत्र पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हुआ है. लेकिन इसमें लिखे शब्द सीएम नीतीश कुमार की अंतर आत्मा के हैं. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. लिहाजा, पुराने बयानों को आधार बनाकर विपक्षी पार्टियां लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही हैं.

पटना: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के वायरल वीडियो को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरल वीडियो को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के एक बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने वीडियो को शेयर किया है, जिसमें अशोक चौधरी को बोलते हुए दिखाया गया है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

वीडियो में की गई छेड़छाड़- अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस वीडियो को प्रचारित कर रहे हैं, उसमें छेड़छाड़ की गई है. ओरिजनल वीडियो भी लोगों के सामने आ जाएगा. लालू यादव पर निशाना साधते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव को जब मौका मिला था, तब उन्होंने गरीब मजदूर दलित और शोषित के लिए क्या किया? यह भी उन्हें बताना चाहिए.

अशोक चौधरी का वीडियो
जिस वायरल वीडियो के बारे में अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उस वीडियो में अशोक चौधरी को गाली देते हुए दिख रहे हैं. इसे आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने साझा किया है, जिसे रिट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'भगवान आदरणीय नीतीश कुमार जी को सदबुद्धि दें. सब जानते है गाली के शब्द नीतीश जी के है लेकिन मुंह किसी और का. वो दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाए लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोजगार, सम्मान और राशन अवश्य दें.'

तेजस्वी का ट्वीट
तेजस्वी का ट्वीट

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने पुलिस मुख्यालय का प्रवासी मजदूरों को लेकर जारी एक पत्र को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ये पत्र पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हुआ है. लेकिन इसमें लिखे शब्द सीएम नीतीश कुमार की अंतर आत्मा के हैं. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. लिहाजा, पुराने बयानों को आधार बनाकर विपक्षी पार्टियां लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.