पटना: जहानाबाद सांसद अरुण कुमार सिन्हा ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राजभवन मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर कड़ी निंदा व्यक्त की है. उन्होंने नीतीश सरकार से इस्तीफा मांगते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
पटना एयरपोर्ट पर सांसद अरुण ने बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर हुई आठ गंभीर आपराधिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा के राजभवन मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज की भी सांसद अरुण कुमार ने निंदा की.
सरकार पर निशाना साधते हुए एमपी अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रभाव समाप्त हो गया है. बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करनी चाहिए और सीएम नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देनी चाहिए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं. क्योंकि सरकार लोगों की जान-माल की रक्षा नहीं कर पा रही है और अपराधी इन्हें चुनौती दे रहे हैं. इन्होंने ही अपराधियों को पाला है. उपेंद्र कुशवाहा के राजभवन मार्च पर हुए लाठीचार्ज पर अरुण कुमार ने कहा कि यह सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर ही लाठी चार्ज करेगी अपराधियों पर थोड़े ही लाठी चार्ज करेगी उनकी तो सुरक्षा करेगी.