ETV Bharat / state

गर्माने लगा सीट शेयरिंग का मुद्दा, बोले अखिलेश सिंह- इस बार अधिक सीटों पर कांग्रेस लडे़गी चुनाव - सीट शेयरिंग का मुद्दा

अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बार जदयू महागठबंधन का हिस्सा नहीं है.

अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने इस बार पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार अधिक सीटों पर उतरने की दावेदारी ठोकी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश सिंह ने कहा कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी-जदयू और कांग्रेस थी. तब जेडीयू को 102 सीटें मिली थी. लेकिन इस बार JDU महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. उन 102 सीटों का इस बार ऐसा बंटवारा होना चाहिए, जिसमें ज्यादा हिस्सा कांग्रेस को मिले.

गर्माने लगा सीट शेयरिंग का मुद्दा
पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटों पर लड़ी थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि अखिलेश सिंह के बयान के बाद महागठबंधन की अन्य पार्टियां भी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी जरूर पेश करेंगी. इस बार नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं. लेकिन महागठबंधन का दायरा पिछली बार के मुकाबले बढ़ गया है. इस बार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी है.

नई दिल्ली: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने इस बार पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार अधिक सीटों पर उतरने की दावेदारी ठोकी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश सिंह ने कहा कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी-जदयू और कांग्रेस थी. तब जेडीयू को 102 सीटें मिली थी. लेकिन इस बार JDU महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. उन 102 सीटों का इस बार ऐसा बंटवारा होना चाहिए, जिसमें ज्यादा हिस्सा कांग्रेस को मिले.

गर्माने लगा सीट शेयरिंग का मुद्दा
पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटों पर लड़ी थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि अखिलेश सिंह के बयान के बाद महागठबंधन की अन्य पार्टियां भी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी जरूर पेश करेंगी. इस बार नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं. लेकिन महागठबंधन का दायरा पिछली बार के मुकाबले बढ़ गया है. इस बार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.