पटनाः बेतिया में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़ित के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी 18 सितंबर को बेतिया जाएंगी. जहां वह पीड़ित महिला से मुलाकात करेंगी और एसपी से इस मामले की जांच की जानकारी लेंगी.
दिलमणि देवी एसपी से करेंगी मुलाकात
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़ित के साथ हुए मामले के बाद उसका हाल जानने के लिए महिला आयोग ने बेतिया जाने का निर्णय लिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने कहा कि वहां जाकर हम पीड़ित लड़की से मुलाकात करेंगे और कार्रवाई कहां तक पहुंची है, इस पर भी बात करेंगे. अध्यक्ष दिलमणि देवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की पीड़ितों की इतनी जांच होने के बाद भी इस तरह की घटना घट रही है. इससे काफी दुख होता है.
पीड़ित का जानेंगी हाल
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, फिर भी इस तरह की घटना घट जा रही है. यह तो आश्चर्य की बात है. बिहार सरकार ने भी महिलाओं को लेकर बहुत कुछ किया है. लेकिन बिहार में इस तरह की घटना लगातार घट रही है. उन्होंने बताया कि एसपी से हमने बात भी की लेकिन उन्होंने आने से मना किया. इसके बावजूद भी हम बेतिया जाएंगे और पीड़िता का हाल चाल लेंगे. वहां के हालात को समझेंगे और पुलिस प्रशासन कितना सक्रिय है इस बारे में भी जानकारी लेंगे.
पत्र लिखकर एसपी से मांगी जानकारी
बता दें कि बेतिया में 15 तारीख की रात में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़िता को गाड़ी में बैठाकर गैंगरेप किया गया था. यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया राष्ट्रीय महिला आयोग के बाद अब राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया है. वहां के एसपी को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी मांगी गई है.