पटना: राज्यसभा के सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान शनिवार को निधन हो गया. जिसके बाद बिहार के कई राजनीतिज्ञों ने अपनी संवेदना प्रकट की है. जिसमें जदयू के प्रदेश महासचिव निहोरा प्रसाद और जाप के प्रधान महासचिव एजाज अहमद भी शामिल हैं.
'बेबाक बोलने के लिए जाने जाते थे अमर सिंह'
जदयू के प्रदेश महासचिव डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने कहा कि अमर सिंह के निधन के बाद देश की राजनीति में खालीपन आएगा. उनके जैसा साहसी और बेबाक बोलने वाला राजनीति में कोई नहीं था. विभिन्न मुद्दें हो या उनकी विचारधारा हो, वे हमेशा बेबाक बोलने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि वे उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
'सामाजिक आंदोलन को काफी मजबूती प्रदान किया था अमर सिंह ने'
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अमर सिंह के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अमर सिंह ने सामाजिक आंदोलन को काफी मजबूती प्रदान किया था. वे साम्यवाद और अन्य विचारधारा के लोगों को एक साथ जोड़कर देश की राजनीति को एक नई दिशा देने का कार्य किए थे.
अमर सिंह के निधन पर पप्पू यादव ने व्यक्त किया दुःख
अमर सिंह के निधन की खबर सुनने के बाद जाप के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में उनकी पार्टी एकजुट होकर उनके परिवार के साथ है. ईश्वर से कामना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से बाहर निकलने की शक्ति प्रदान करे.