पटनाः विशेष ट्रेनों के जरिए अन्य राज्यों से अपने-अपने घरों को प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग पहुंचना शुरू कर दिए हैं. राज्य सरकार स्टेशन से सभी लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक मुफ्त में बसों के माध्यम से पहुंचा रही है. राज्य परिवहन विभाग द्वारा चलने वाली बसों को विशेष सहायता के तौर पर चलाए जा रहा है. वहीं, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला कहते हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए परिवहन विभाग तमाम व्यवस्थाएं कर रही है.
प्रवासी मजदूर का पलायन जारी
वहीं, उन्होंने बताया कि खासतौर पर सभी लोगों को परिवहन विभाग की ओर से उनके प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है. यात्रियों को बिठाने से पहले बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों के सीट की संख्या से आधे लोगों को ही बिठाया जा रहा है. इसके अलावा बस के तमाम स्टाफ को सुरक्षा के सभी इंतजाम मुहैया कराए गए है.
लोगों को बसों से पहुंचाया जा रहा उनके घर
वहीं, संतोष कुमार निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जब भी बस द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता है, तो फिर तुरंत बस को वापस स्टेशन पर लाकर खड़ा किया जाता है. इसके बाद बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज कर साफ-सफाई कर दी जाती है.
दवाइयों का इलाज के लिए विशेष पास
दूसरे राज्यों से लोगों को लाने के बाद अब अन्य जिलों में फंसे लोगों को भी गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सरकार विचार कर रही है. परिवहन मंत्री ने कहा कि लॉक डाउन-3 के खत्म होते ही इस पर भी कार्रवाई शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर राज्य के अंदर ही कोई व्यक्ति किसी अन्य जिले में जाकर फंस गया है, तो वर्तमान में उसे विशेष पास मुहैया कराए जा रहे है. खासतौर पर दवाइयों का इलाज के लिए विशेष पास से उन्हें जाने की इजाजत भी दी जा रही है.