पटना: बिहार को जल्द ही दो और कोबास मशीनों के मिलने का इंतजार है. इस मशीन के मिलने के बाद से कोरोना जांच की क्षमता और बढ़ जाएगी. वहीं एक दिन में टेस्ट क्षमता 7 हजार से अधिक होने की संभावना की जा रही है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.
दो कोबास मशीनों की मांग
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत ने बताया कि बिहार ने केंद्र सरकार से टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए दो कोबास मशीनों की मांग की है. इसके पहले सरकार ने भी कोबास के लिए टेंडर निकाला था. वहीं उम्मीद है कि जल्द ही बिहार को दो कोबास 1100 मिलते ही जांच की क्षमता भी बढ़ा दी जाएगी.
बढ़ाई जाएगी जांच की क्षमता
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत ने कहा कि एक कोबास एक दिन में करीब 3600 से अधिक कोरोना सैंपल के टेस्ट करने में सक्षम है. वहीं दो मशीनों से 7200 जांच संभव हो जाएगी. प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार में लगातार टेस्ट क्षमता बढ़ाई गई है. वर्तमान में 75000 से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं आने वाले दो-चार दिनों में इसे और बढ़ाया जाएगा.