पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार संगठन विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी के राज्य परिषद की बैठक 3 फरवरी को होगी. इस बैठक में दलितों और गरीबों को संगठन में जगह देने को लेकर एजेंडा तैयार किया जाएगा.
"हमारे रास्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी दलित के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. पूरे बिहार में दलित और गरीबों की संख्या काफी है. बड़ी संख्या में दलित और गरीब हमारी पर्टी से जुड़ रहे हैं. बूथ स्तर तक हमारा संगठन तैयार हो चुका है. हमारे रास्ट्रीय अध्यक्ष दलितों के हिमायती हैं. गरीब और दलित कल्याण के कई कार्य भी अपने कार्यकाल में उन्होंने किया है."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
'दलित और गरीबों ने पार्टी में दिखाई आस्था'
इसके अलावा विजय यादव ने कहा कि हम बिहार में सरकार के साथ हैं और लगातार दलितों के हक की मांग भी सरकार से कर रहे हैं. इस बार जो संगठन विस्तार हो रहा है. इसमें बिहार के सभी जिलों से ज्यादातर दलित और गरीब तबके के लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. जिस तरह दलित और गरीबों ने हमारे पार्टी पर अपनी आस्था चुनाव से लेकर अभी तक दिखाई है. हमारी पार्टी भी अपने संगठन में इस बार ज्यादा से ज्यादा उसी तबके को तरजीह देगी.