पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में ड्रग्स का मामला आने के बाद बॉलीवुड में इसकी चर्चा तेज हो गई है. जहां इस मामले में रिया चक्रवर्ती सहित कई बड़ी हस्तियों का भी नाम शामिल है. वहीं, पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए इस मामले में तीखा पलटवार किया.
सांसद के खिलाफ प्रदर्शन
जया बच्चन ने बॉलीवुड का बचाव करते हुए यहां तक कह दिया कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. राज्यसभा में उनकी ओर से दिए गए इस बयान पर सुशांत फैन्स काफी आक्रोशित है. जिसको लेकर पटना के चौक शिकारपुर इलाके में सुशांत फैंस की ओर से बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन का पुतला फूंक कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेटे में है. जिसका खुलासा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के दौरान हुआ है. जिसमे रिया चक्रवर्ती समेत कई लोग गिरफ्तार भी किये गए हैं.
निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं, सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगाए गए ड्रग्स मामले में आरोपियों को बचाना चाहती है. जिसको लेकर बुधवार को जया बच्चन का पुतला फूंका गया है और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलायी जाए.