पटना: आगामी लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में फ्री एंड फेयर वोटिंग हो सके और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पटना जिला के बूथों पर होने वाले चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने कमर कस ली है. चुनाव के दौरान अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर करीब 600 से ज्यादा अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है. वहीं, धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए 15 हजार प्रपोजल्स कई थानों में भेजे गए हैं.
चुनावी तैयारी पूरी- एसएसपी
पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे जिले में करीब 6 हजार से ज्यादा वारंट को डिस्पोजल किया जा चुका है. चुनाव के बीच शराब का खेल न हो इसको लेकर हर जगह छापेमारी की जा रही है. पिछले डेढ़ महीने में सैकड़ों अवैध हथियार और सैकड़ों कारतूस जब्त किए गए हैं.
पर्याप्त सुरक्षा बलों की होगी तैनाती- एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों के बूथों पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और इसके साथ ही पटना पुलिस के जवान भी वहां मौजूद रहेंगे. चुनाव के दौरान पटना जिले के हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे.