पटना: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एमटीएस यानी मल्टीटास्किंग स्टाफ की परीक्षा का आयोजन आज 1 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो 14 सितंबर तक चलेगा. इस परीक्षा के माध्यम से 1558 पद भरे जाएंगे. जिसमें हवलदार के 360 पद हैं और एमटीएस के 1198 पद हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- Job Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग ने 5369 पदों पर निकाली वैकेंसी, अंतिम दिन से पहले ही कर लें अप्लाई
आज से एसएससी एमटीएस की परीक्षा: एमटीएस परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें बिहार और यूपी के ही 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं. 1558 पदों के लिए 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने जिस प्रकार से आवेदन भरा है, इससे तय है की परीक्षा काफी टक्कर का रहने वाला है और एक पद पर कई उम्मीदवार दावेदारी पेश करते नजर आएंगे. इस परीक्षा को लेकर बिहार में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
पटना में बनाए गए हैं 18 परीक्षा केंद्र: राजधानी पटना में 18 परीक्षा केंद्र हैं. 1 सितंबर से 14 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में दो और तीन सितंबर के अलावा 7 सितंबर, 9 और 10 सितंबर को परीक्षा नहीं है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऑनलाइन मोड में आयोजित हो रही परीक्षा प्रतिदिन 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य: पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. डेढ़ घंटे के इस परीक्षा में 270 अंकों का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें गणित और रिजनिंग के 20-20 प्रश्न होंगे और सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के 25- 25 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंच जाना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित है.