पटना: राजधानी पटना के जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल (Jai Prabha Medanta Hospital) में शुक्रवार से कोरोना का रूसी टीका स्पूतनिक वी (Sputnik V) लगना शुरू हो गया है. स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) लगवाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं. यह टीका लगवाने के लिए लोगों को 1145 रुपये खर्च करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा ब्याज पाएं, जानिए क्या है बैंकों का खास स्कीम
गुरुवार को नहीं शुरू हो पाया था टीकाकरण
मेदांता हॉस्पिटल में गुरुवार से स्पूतनिक वी टीका लगने की शुरुआत होने वाली थी. टीका लेकर आने वाली फ्लाइट किसी कारणवश गुरुवार को नहीं आ पाई थी. इसके चलते गुरुवार को टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया. स्पूतनिक वी टीका शुक्रवार दोपहर को पटना पहुंचा. इसके चलते शाम 4:30 बजे से टीकाकरण शुरू हो पाया. इससे पहले कई लोग अस्पताल से टीका लगवाए बिना ही लौट गए.
खर्च करना पड़ रहा 1145 रुपये
स्पूतनिक वी टीका के एक डोज के लिए सरकार ने 1145 रुपये तय किया है. सरकार द्वारा तय राशि देने के बाद लोगों को स्पूतनिक वी टीका लगाया जा रहा है. स्पूतनिक वी टीका अभी प्राइवेट अस्पताल में लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार सरकार लोगों का मुफ्त टीकाकरण कर रही है. गांव-गांव तक सरकार टीका एक्सप्रेस चला रही है और अभियान के तहत टीकाकरण कर रही है. राज्य के 1.53 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग गया है.
लंबे समय से था इंतजार
बिहार में स्पूतनिक वी का पहला डोज लेने वाले युवक कल्याण ने कहा, "मुझे लंबे समय से इस वैक्सीन का इंतजार था. यह वैक्सीन कोरोना से बचाव में अधिक कारगर है. वैक्सीन लेने के बाद मुझे पता चला कि मैं यह टीका लेने वाला बिहार का पहला व्यक्ति हूं तो काफी खुशी हुई."
"मैं दो वजह से यह वैक्सीन लेना चाहता था. पहली वजह है कि यह टीका अधिक कारगर है और दूसरी वजह इसका सशुल्क होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं वे पैसे देकर कोरोना का टीका लें. मैं उनकी अपील का समर्थन करता हूं. जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं उन्हें वैक्सीनेशन अभियान में सशुल्क वैक्सीन लेकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए."- कल्याण, टीका लेने वाला युवक
लेना होगा वैक्सीन का दो डोज
जय प्रभा मेदांता के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार ने कहा, "वैक्सीन की खेप जो गुरुवार देर शाम तक अस्पताल पहुंच जानी थी वह शुक्रवार को मिली. शनिवार सुबह 9:00 बजे से सुचारु रूप से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होगी. लोगों के मन में भ्रांति बन गई है कि रूसी वैक्सीन का एक डोज ही लेना होगा यह गलत है. इस वैक्सीन का भी दो डोज लेना होगा."
"एक डोज के लिए सरकार द्वारा 1145 रुपये तय किया गया है. दूसरे डोज के लिए भी इतना ही पैसा खर्च करना होगा. अभी फिलहाल स्पूतनिक वी वैक्सीन का 600 डोज मंगाया गया है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आगे वैक्सीन का डोज मंगाया जाएगा. मेदांता ग्रुप के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है."- डॉ. अरुण कुमार, डायरेक्टर, जय प्रभा मेदांता अस्पताल
दो वेक्टर वाला टीका है स्पूतनिक वी
स्पूतनिक वी टीका को रूस के गमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. इसे दो अलग-अलग एडिनोवायरस वेक्टर से तैयार किया गया है. भारत में इसका उत्पादन डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज कर रही है. इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भी इसके निर्माण की मंजूरी मिली है.
यह भी पढ़ें- PMCH में ब्लैक फंगस की दवा का स्टॉक खत्म, प्रबंधन ने कहा- मरीज को कहीं और ले जाइए