ETV Bharat / state

मगरदाहा-मिर्चाधुरी रेलखंड पर स्पीड ट्रायल, DDU-पटना मेमू पैसेंजर का समय बदला

पटना-धनबाद मंडल में आज नव दोहरीकृत मगरदाहा-मिर्चाधुरी रेलखंड पर स्पीड ट्रायल (Speed Trial on Magardaha-Mirchadhuri Newly Doubling Rail Line) किया जायेगा. ऐसे रेलवे ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Speed trial on Magardaha-Mirchadhuri Newly Doubling Rail Line
Speed trial on Magardaha-Mirchadhuri Newly Doubling Rail Line
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 12:49 PM IST

पटना: धनबाद मंडल में रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 किमी लंबे मगरदाहा-खुलदिल रोड-मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच आज यानी मंगलवार को स्पीड ट्रायल किया (Speed Trial Today On Railway Line In Dhanbad Division) जायेगा. आम लोगों को रेलवे की ओर से सूचित किया गया है कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन के निकट नहीं आएं, क्योंकि किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही मवेशियों को भी दूर ही रखने की सलाह भी रेलवे ने दी है.

यह भी पढ़ें - जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर हुआ स्पीड ट्रायल, भारत-नेपाल रेल संपर्क सेवा होगी बेहतर

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO Virendra Kumar) ने बताया कि मगरदाहा-खुलदिल रोड-मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच मंगलवार को स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले समेत अन्य लोगों को रेलवे की ओर से सूचित किया गया है कि इस दौरान किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही समपारों (लेवल क्रासिंग) को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखने और ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करने की अपील की है. साथ ही स्पीड ट्रायल के दौरान मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें.

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर और भागलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 1 मार्च से दानापुर और किउल के बीच ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया जाएगा. एक मार्च से गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से 16.05 बजे के बजाय 16.30 बजे खुलकर 16.50 पटना जंक्शन पहुंचेगी. यहां से चलने के बाद राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया होते हुए लखीसराय स्टेशनों पर रूकेगी. जिसके बाद यहां से 19.36 बजे किउल स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 19.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 03204 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर के पटना में आगमन के समय में भी संशोधन किया जा रहा है. अब यह मेमू पैसेंजर 16.50 बजे के बदले 17.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

पटना: धनबाद मंडल में रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 किमी लंबे मगरदाहा-खुलदिल रोड-मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच आज यानी मंगलवार को स्पीड ट्रायल किया (Speed Trial Today On Railway Line In Dhanbad Division) जायेगा. आम लोगों को रेलवे की ओर से सूचित किया गया है कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन के निकट नहीं आएं, क्योंकि किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही मवेशियों को भी दूर ही रखने की सलाह भी रेलवे ने दी है.

यह भी पढ़ें - जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर हुआ स्पीड ट्रायल, भारत-नेपाल रेल संपर्क सेवा होगी बेहतर

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO Virendra Kumar) ने बताया कि मगरदाहा-खुलदिल रोड-मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच मंगलवार को स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले समेत अन्य लोगों को रेलवे की ओर से सूचित किया गया है कि इस दौरान किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही समपारों (लेवल क्रासिंग) को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखने और ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करने की अपील की है. साथ ही स्पीड ट्रायल के दौरान मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें.

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर और भागलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 1 मार्च से दानापुर और किउल के बीच ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया जाएगा. एक मार्च से गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से 16.05 बजे के बजाय 16.30 बजे खुलकर 16.50 पटना जंक्शन पहुंचेगी. यहां से चलने के बाद राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया होते हुए लखीसराय स्टेशनों पर रूकेगी. जिसके बाद यहां से 19.36 बजे किउल स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 19.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 03204 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर के पटना में आगमन के समय में भी संशोधन किया जा रहा है. अब यह मेमू पैसेंजर 16.50 बजे के बदले 17.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें - दीघा ब्रिज सह रेल पुल पर 110 की स्पीड से किया गया ट्रायल, जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें

यह भी पढ़ें - सिवान में दहा नदी पुल का 98 लाख की लागत से हुआ रिपेयरिंग, भारी वाहनों का किया गया ट्रायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.