ETV Bharat / state

पटना में 2 दिनों तक विशेष टीकाकरण अभियान, 3 लाख टीका लगाने का लक्ष्य - DM Dr Chandrashekhar Singh

राजधानी में कोविड वैक्सीन को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

vaccine
vaccine
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 2:04 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार और मंगलवार को विशेष टीकाकरण अभियान (Special Vaccination Campaign) चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस अभियान के तहत दो दिनों में 3 लाख टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले में 30111 सेशन साइट बनाए गए हैं. साथ ही 756 टीमों की गठन की गई है.

इसे भी पढ़ें: 100% वैक्सीनेशन कर देश के लिए रोल मॉडल बना बिहार का 'बनकटवा', WHO भी हुआ मुरीद

इस टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (DM Dr Chandrashekhar Singh) ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि सेकंड डोज पर अधिक फोकस किया जाए. सदर इलाके की बात करें तो पहले डोज का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत हो चुका है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी लगभग 75 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में आधे में लटक गया कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान, 54 फीसदी हुआ टीकाकरण

टीकाकरण का यह विशेष अभियान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. वहीं, 3 स्पेशल सेंटर पर 24x7 टीकाकरण पहले की तरह चलेगा. बता दें कि जिले में अभी सेकंड डोज की रफ्तार धीमी चल रही है. कोविड-शिल्ड का दूसरा डोज 84 दिन के बाद लेना है. जबकि को-वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिनों के बाद लेना है.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सेकंड डोज लगवाने को लेकर लोगों में जागरूकता की थोड़ी कमी देखी जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित हैं. ऐसे में सेकेंड डोज लगवाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि पहले डोज के बाद सेकंड डोज लेना उतना ही अनिवार्य है. कृपया सभी लोग समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज भी अवश्य लें.

बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. इस अभियान के तहत पटना जिले में 1 दिन में ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य को अंजाम देने के लिए 822 केन्द्रों पर युद्ध स्तर पर टीकाकरण (Covid Vaccination) कार्य किए गए थे. जिसके लिए 822 टीमें कार्यरत थी.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार और मंगलवार को विशेष टीकाकरण अभियान (Special Vaccination Campaign) चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस अभियान के तहत दो दिनों में 3 लाख टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले में 30111 सेशन साइट बनाए गए हैं. साथ ही 756 टीमों की गठन की गई है.

इसे भी पढ़ें: 100% वैक्सीनेशन कर देश के लिए रोल मॉडल बना बिहार का 'बनकटवा', WHO भी हुआ मुरीद

इस टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (DM Dr Chandrashekhar Singh) ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि सेकंड डोज पर अधिक फोकस किया जाए. सदर इलाके की बात करें तो पहले डोज का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत हो चुका है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी लगभग 75 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में आधे में लटक गया कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान, 54 फीसदी हुआ टीकाकरण

टीकाकरण का यह विशेष अभियान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. वहीं, 3 स्पेशल सेंटर पर 24x7 टीकाकरण पहले की तरह चलेगा. बता दें कि जिले में अभी सेकंड डोज की रफ्तार धीमी चल रही है. कोविड-शिल्ड का दूसरा डोज 84 दिन के बाद लेना है. जबकि को-वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिनों के बाद लेना है.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सेकंड डोज लगवाने को लेकर लोगों में जागरूकता की थोड़ी कमी देखी जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित हैं. ऐसे में सेकेंड डोज लगवाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि पहले डोज के बाद सेकंड डोज लेना उतना ही अनिवार्य है. कृपया सभी लोग समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज भी अवश्य लें.

बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. इस अभियान के तहत पटना जिले में 1 दिन में ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य को अंजाम देने के लिए 822 केन्द्रों पर युद्ध स्तर पर टीकाकरण (Covid Vaccination) कार्य किए गए थे. जिसके लिए 822 टीमें कार्यरत थी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.