पटनाः कोविड संक्रमण (Covid Infection) काल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है. बरौनी-धनबाद-जसीडीह के रास्ते रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07025/07026 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक किया जाएगा. इसका ठहराव पहले की तरह ही होगा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. गाड़ी संख्या 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल-स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अक्टूबर तक हर शुक्रवार को किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
यात्रियों की सुविधा हेतु आज 5 अगस्त से दानापुर मंडल के बड़हिया-गहमर स्टेशन पर अस्थाई रूप से 7 जोड़ी स्पेश ट्रेनों का ठहराव किया गया है.
- 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 3:40 बजे पहुंचकर 3:42 बजे प्रस्थान करेगी.
- 02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा स्टेशन-बरहिया स्टेशन पर 22:58 बजे पहुंचकर 23:00 बजे प्रस्थान करेगी.
- 03331धनबाद पटना स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 14:07 बजे पहुंचकर 14:09 बजे प्रस्थान करेगी.
- 03332 पटना धनबाद स्टेशन बरहिया स्टेशन पर 10:32 बजे पहुंचकर 10:34 बजे प्रस्थान करेगी.
- 05027 हटिया गोरखपुर स्टेशन बलिया स्टेशन पर 3:26 बजे पहुंचकर 3:28 बजे प्रस्थान करेगी.
- 05028 गोरखपुर हटिया स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 19:30 बजे पहुंचकर 19:32 बजे प्रस्थान करेगी.
- 08183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस बरहिया स्टेशन पर 16:40 बजे पहुंचकर 16:41 बजे प्रस्थान करेगी.
- 08184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस बरहिया स्टेशन पर 8:20 बजे पहुंचकर 8:22 बजे प्रस्थान करेगी.
- 03401 भागलपुर दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 8:00 बजे पहुंचकर 8:48 बजे प्रस्थान करेगी.
- 03402 दानापुर भागलपुर स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 18:23 बजे पहुंचकर 18:25 बजे प्रस्थान करेगी.
गहमर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनें - 02333 हावड़ा-प्रयागराज-रामबाग स्पेशल गहमर स्टेशन पर 6:20 बजे पहुंच कर 6:22 बजे प्रस्थान करेगी.
- 02334 प्रयागराज-रामबाग-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन पर 20:06 बजे पहुंचकर 20:08 बजे प्रस्थान करेगी.
- 0305 हावड़ा-अमृतसर-स्पेशल गहमर स्टेशन पर 5:38 बजे पहुंचकर 5:40 बजे प्रस्थान करेगी.
- 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल गहमर स्टेशन पर 5:38 बजे पहुंचकर 5:40 बजे प्रस्थान करेगी.
- 03006 अमृतसर-हावड़ा स्टेशन गहमर स्टेशन पर 19:07 बजे पहुंचकर 19:19 बजे प्रस्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें- कोविड के कारण रेलवे ने गंवाए 2,903 कर्मचारी, आमदनी भी हुई कम