ETV Bharat / state

कोविड काल में चलाई जा रही ट्रेनों की बढ़ाई गई परिचालन अवधि और ठहराव, देखें पूरी लिस्ट - Special trains operation

कोविड काल में चलाई जा रही कई यात्री स्पेशल ट्रेनों की अवधि को एक नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. वहीं विभिन्न स्टेशनों पर इनकी ठहराव को भी बढ़ाया गया है. देखें पूरी जानकारी..

special-trains
special-trains
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:37 AM IST

पटनाः कोविड संक्रमण (Covid Infection) काल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है. बरौनी-धनबाद-जसीडीह के रास्ते रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07025/07026 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक किया जाएगा. इसका ठहराव पहले की तरह ही होगा.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. गाड़ी संख्या 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल-स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अक्टूबर तक हर शुक्रवार को किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.

यात्रियों की सुविधा हेतु आज 5 अगस्त से दानापुर मंडल के बड़हिया-गहमर स्टेशन पर अस्थाई रूप से 7 जोड़ी स्पेश ट्रेनों का ठहराव किया गया है.

  • 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 3:40 बजे पहुंचकर 3:42 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा स्टेशन-बरहिया स्टेशन पर 22:58 बजे पहुंचकर 23:00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03331धनबाद पटना स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 14:07 बजे पहुंचकर 14:09 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03332 पटना धनबाद स्टेशन बरहिया स्टेशन पर 10:32 बजे पहुंचकर 10:34 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05027 हटिया गोरखपुर स्टेशन बलिया स्टेशन पर 3:26 बजे पहुंचकर 3:28 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05028 गोरखपुर हटिया स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 19:30 बजे पहुंचकर 19:32 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 08183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस बरहिया स्टेशन पर 16:40 बजे पहुंचकर 16:41 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 08184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस बरहिया स्टेशन पर 8:20 बजे पहुंचकर 8:22 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03401 भागलपुर दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 8:00 बजे पहुंचकर 8:48 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03402 दानापुर भागलपुर स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 18:23 बजे पहुंचकर 18:25 बजे प्रस्थान करेगी.

    गहमर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनें
  • 02333 हावड़ा-प्रयागराज-रामबाग स्पेशल गहमर स्टेशन पर 6:20 बजे पहुंच कर 6:22 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02334 प्रयागराज-रामबाग-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन पर 20:06 बजे पहुंचकर 20:08 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 0305 हावड़ा-अमृतसर-स्पेशल गहमर स्टेशन पर 5:38 बजे पहुंचकर 5:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल गहमर स्टेशन पर 5:38 बजे पहुंचकर 5:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03006 अमृतसर-हावड़ा स्टेशन गहमर स्टेशन पर 19:07 बजे पहुंचकर 19:19 बजे प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें- कोविड के कारण रेलवे ने गंवाए 2,903 कर्मचारी, आमदनी भी हुई कम

पटनाः कोविड संक्रमण (Covid Infection) काल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है. बरौनी-धनबाद-जसीडीह के रास्ते रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07025/07026 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक किया जाएगा. इसका ठहराव पहले की तरह ही होगा.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. गाड़ी संख्या 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल-स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अक्टूबर तक हर शुक्रवार को किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.

यात्रियों की सुविधा हेतु आज 5 अगस्त से दानापुर मंडल के बड़हिया-गहमर स्टेशन पर अस्थाई रूप से 7 जोड़ी स्पेश ट्रेनों का ठहराव किया गया है.

  • 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 3:40 बजे पहुंचकर 3:42 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा स्टेशन-बरहिया स्टेशन पर 22:58 बजे पहुंचकर 23:00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03331धनबाद पटना स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 14:07 बजे पहुंचकर 14:09 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03332 पटना धनबाद स्टेशन बरहिया स्टेशन पर 10:32 बजे पहुंचकर 10:34 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05027 हटिया गोरखपुर स्टेशन बलिया स्टेशन पर 3:26 बजे पहुंचकर 3:28 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05028 गोरखपुर हटिया स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 19:30 बजे पहुंचकर 19:32 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 08183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस बरहिया स्टेशन पर 16:40 बजे पहुंचकर 16:41 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 08184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस बरहिया स्टेशन पर 8:20 बजे पहुंचकर 8:22 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03401 भागलपुर दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन पर 8:00 बजे पहुंचकर 8:48 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03402 दानापुर भागलपुर स्पेशल बरहिया स्टेशन पर 18:23 बजे पहुंचकर 18:25 बजे प्रस्थान करेगी.

    गहमर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनें
  • 02333 हावड़ा-प्रयागराज-रामबाग स्पेशल गहमर स्टेशन पर 6:20 बजे पहुंच कर 6:22 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02334 प्रयागराज-रामबाग-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन पर 20:06 बजे पहुंचकर 20:08 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 0305 हावड़ा-अमृतसर-स्पेशल गहमर स्टेशन पर 5:38 बजे पहुंचकर 5:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल गहमर स्टेशन पर 5:38 बजे पहुंचकर 5:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 03006 अमृतसर-हावड़ा स्टेशन गहमर स्टेशन पर 19:07 बजे पहुंचकर 19:19 बजे प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें- कोविड के कारण रेलवे ने गंवाए 2,903 कर्मचारी, आमदनी भी हुई कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.