ETV Bharat / state

जबलपुर और रानी कमलापति से पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Pitripaksh Mela 2022 में लोगों के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए नये ट्रेनों के संचालन करने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:19 AM IST

पटना: बिहार में पितृपक्ष मेला (PitriPaksh Mela In Gaya) के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जबलपुर और रानी कमलापति से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दिया है. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के मौके पर गया में दूरदराज से लोग तर्पण करने पहुंचते हैं. यहां पर तर्पण करने के लिए लोग विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दीपावली-छठ में घर आना है... टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है... इस ट्रेन में सर्च कीजिए


पितृपक्ष पर स्पेशल ट्रेन का ऐलान: रानी कमलापति और गया के मध्य गाड़ी संख्या 01659/01660 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (Gaya Kamlapati Special Train For Pitripaksh Mela), जबलपुर- गया के मध्य गाड़ी संख्या 01709/01710 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल को (04 ट्रिप), रानी कमलापति से 09सितम्बर, 14 सितम्बर, 19 और 24 सितंबर को दोपहर 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे सुबह में गया जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12 सितंबर, 17 और 22 सितंबर से गया जंक्शन से दोपहर 14.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गया और रानी कमलापति स्पेशल के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव रखा गया है. इसमें कुल वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे .

ये भी पढ़ें-सुपौल में 88 साल बाद पहुंची ट्रेन, लोगों ने स्टेशन पर ताली बजाकर किया Welcome

जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन: वहीं गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (Gaya Jabalpur Special Train For Pitripaksh Mela)(03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 और 21 सितंबर को जबलपुर से रात 19.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप) 10 सितम्बर, 15 सितम्बर, 20 और 25 सितंबर को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर और गया स्टेशन के मध्य यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाये जाएंगे.


पटना: बिहार में पितृपक्ष मेला (PitriPaksh Mela In Gaya) के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जबलपुर और रानी कमलापति से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दिया है. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के मौके पर गया में दूरदराज से लोग तर्पण करने पहुंचते हैं. यहां पर तर्पण करने के लिए लोग विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दीपावली-छठ में घर आना है... टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है... इस ट्रेन में सर्च कीजिए


पितृपक्ष पर स्पेशल ट्रेन का ऐलान: रानी कमलापति और गया के मध्य गाड़ी संख्या 01659/01660 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (Gaya Kamlapati Special Train For Pitripaksh Mela), जबलपुर- गया के मध्य गाड़ी संख्या 01709/01710 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल को (04 ट्रिप), रानी कमलापति से 09सितम्बर, 14 सितम्बर, 19 और 24 सितंबर को दोपहर 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे सुबह में गया जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12 सितंबर, 17 और 22 सितंबर से गया जंक्शन से दोपहर 14.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गया और रानी कमलापति स्पेशल के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव रखा गया है. इसमें कुल वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे .

ये भी पढ़ें-सुपौल में 88 साल बाद पहुंची ट्रेन, लोगों ने स्टेशन पर ताली बजाकर किया Welcome

जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन: वहीं गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (Gaya Jabalpur Special Train For Pitripaksh Mela)(03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 और 21 सितंबर को जबलपुर से रात 19.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप) 10 सितम्बर, 15 सितम्बर, 20 और 25 सितंबर को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर और गया स्टेशन के मध्य यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाये जाएंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.