ETV Bharat / state

'कैच अप' कोर्स के पहले बिहार में चलेगा विशेष नामांकन अभियान - बिहार में शिक्षा व्यवस्था

शिक्षा विभाग कैच-अप कोर्स से पहले प्रवेशोत्सव अभियान चलाने की तैयारी में है. बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 में अब तक अनामांकित बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव यानी विशेष नामांकन अभियान 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:06 PM IST

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अगली कक्षा में जाने पर पिछली कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग कैच-अप कोर्स कराने वाली है. इसके पहले बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान चलाने की तैयारी हो रही है. यह अभियान 8 मार्च से शुरू होगा, जो 20 मार्च तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक

8 से 20 मार्च तक चलेगा अभियान
बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 में अब तक अनामांकित और किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव यानी विशेष नामांकन अभियान 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा. इस अभियान में हंड्रेड परसेंट बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका समूह आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे. इसे विद्यालय के प्रिंसिपल सुनिश्चित करेंगे.

नामांकन 10 मार्च से होगा शुरू
शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक इसके लिए प्रभात फेरी, साइकिल रैली और जन शिक्षा के विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रवेशोत्सव का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. नामांकन अभियान के तहत नामांकन रजिस्टर में दर्ज बच्चों का नाम अटेंडेंस रजिस्टर में 1 अप्रैल 2021 से प्रवेश किया जाएगा. जबकि प्रोन्नत बच्चों का नाम नए नामांकित बच्चों से पहले उपस्थिति पंजी में दर्ज किया जाएगा.
6 वर्ष तक के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन किया जाएगा. नामांकन 10 मार्च से स्कूलों में शुरू हो जाएगा.

नजदीक के विद्यालय में नामांकन
प्राथमिक विद्यालय यानी कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में कक्षा 5 तक की शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र छात्राओं का नजदीक के मध्य विद्यालय में नामांकन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे. वहीं मध्य विद्यालय इन कक्षा 8 तक की शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र छात्राओं का नजदीक के उच्च विद्यालय में नामांकन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित कराएंगे. अभियान खत्म होने के बाद प्रिंसिपल को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है.

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अगली कक्षा में जाने पर पिछली कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग कैच-अप कोर्स कराने वाली है. इसके पहले बिहार में प्रवेशोत्सव अभियान चलाने की तैयारी हो रही है. यह अभियान 8 मार्च से शुरू होगा, जो 20 मार्च तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक

8 से 20 मार्च तक चलेगा अभियान
बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 में अब तक अनामांकित और किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव यानी विशेष नामांकन अभियान 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा. इस अभियान में हंड्रेड परसेंट बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका समूह आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे. इसे विद्यालय के प्रिंसिपल सुनिश्चित करेंगे.

नामांकन 10 मार्च से होगा शुरू
शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक इसके लिए प्रभात फेरी, साइकिल रैली और जन शिक्षा के विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रवेशोत्सव का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. नामांकन अभियान के तहत नामांकन रजिस्टर में दर्ज बच्चों का नाम अटेंडेंस रजिस्टर में 1 अप्रैल 2021 से प्रवेश किया जाएगा. जबकि प्रोन्नत बच्चों का नाम नए नामांकित बच्चों से पहले उपस्थिति पंजी में दर्ज किया जाएगा.
6 वर्ष तक के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन किया जाएगा. नामांकन 10 मार्च से स्कूलों में शुरू हो जाएगा.

नजदीक के विद्यालय में नामांकन
प्राथमिक विद्यालय यानी कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में कक्षा 5 तक की शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र छात्राओं का नजदीक के मध्य विद्यालय में नामांकन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे. वहीं मध्य विद्यालय इन कक्षा 8 तक की शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र छात्राओं का नजदीक के उच्च विद्यालय में नामांकन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित कराएंगे. अभियान खत्म होने के बाद प्रिंसिपल को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.