दानापुर: राजधानी पटना के दानापुर स्टेशन (Danapur Station) समेत दानापुर मंडल (Danapur Division) के तमाम स्टेशन (All Station) को विशेष अभियान (Special Operation) के तहत आरपीएफ (RPF) की ममद से तालाशी लिया जा रहा है. अभियान 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) को लेकर रेलवे अलर्ट के तहत किया जा रह है. ताकि यात्रिओं को सुरक्षित यात्रा करने को मिल सके. दानापुर में सभी स्पेशल और पैसेंजर गाड़ियों को आरपीएफ पोस्ट दानापुर के द्वारा चेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Independence Day : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से प्लास्टिक से बने झंडे का इस्तेमाल रोकने को कहा
स्टीफन डॉग स्क्वायड को चेकिंग के लिए लगाया गया है और उसके जरिये विशेष चेकिंग किया जा रहा है. विशेष चेकिंग यात्रिओं के सामानों की भी की जा रही है. यह अभियान किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर किया जा रह है. ताकि किसी भी तरह का विस्फोटक या आपत्तिजनक सामान पर नजर रखी जा सके.
किसी भी अनहोनी होने के समय से पहले यात्रिओं को सुरक्षित किया जा सके. 'रेलवे के सुरक्षा आयुक के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें स्टीफन डॉग स्क्वायड को भी विशेष तौर पर लगाया गया है. किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान पर हमारी नजर है.' : अजय शंकर पटेल, इंस्पेक्टर, दानापुर आरपीएफ पोस्ट
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग, पूर्व मध्य रेल के 34 हजार कर्मचारियों को दिया गया कोरोना टीका
आपको बताते चलें कि दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Bomb Blast) और यूपी (UP) में पकड़े गए दो आतंकियों के बाद से पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सभी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर रेल एसपी (Rail SP) की ओर से पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्रा जंक्शन, पटना साहिब समेत राजधानी के सभी स्टेशनों पर जीआरपी को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि पटना जंक्शन पर लगभग 10 शराब माफिया और चार टिकट दलालों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से यूपी, दिल्ली सहित पश्चिम क्षेत्र में आने-जाने और उधर से आने वाली ट्रेनों में चेकिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों और स्टेशनों पर सघन चेकिंग और 15 अगस्त तक अभियान चलाते रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा टाइट....ताकि परिंदा भी पर ना मार सके
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बढ़ी पटना के गांधी मैदान की सुरक्षा, बम निरोधक दस्ता तैनात