पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदस्यों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा के एनेक्सी परिषद में औचक निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को कई तरह के निर्देश भी दिये हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये
विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बजट सत्र के तीसरे दिन विधायकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण किया. विजय सिन्हा आज विधानसभा परिषद का औचक निरीक्षण करने विधानसभा परिषद में बने एनेक्सी भवन पहुंच गए. अध्यक्ष के पहुंचने की सूचना मिलते ही कर्मचारी कार्यालय की तरफ भागते हुए नजर आए.
'विधि व्यवस्था को लेकर हमने एनेक्सी भवन का दौरा किया है. कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि माननीयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा जाए.'- विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष
कर्मचारियों को दिशा निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने एनेक्सी भवन में पहुंचकर सभी कमरों की जांच की. कौन से कर्मचारी आए हैं, या नहीं आए हैं. इसके बारे में भी जानकारी ली. साथ ही वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए.
मिल रही शिकायतों पर संज्ञान
विधानसभा में कार्य कर रहे कर्मचारियों की सही समय पर नहीं आने की सूचना मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यालय का निरीक्षण किया और कई तरह के निर्देश दिये. देखने वाली बात होगी कि अब अध्यक्ष के निर्देश का कर्मचारी पालन करते हैं या नहीं.