पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा में आयोजित नहीं किया जाएगा. ये सत्र पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा. इसी कारण से विधानसभा के सभापति विजय चौधरी ने शुक्रवार को ज्ञान भवन का जायजा लिया.
बता दें कि ये मानसून सत्र 3 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक चलेगा. इस मानसून सत्र को लेकर लेकर ज्ञान भवन में तैयारी की जा रही है. वहीं, ज्ञान भवन का जायजा लेने पहुंचे सभापति ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
मानसून सत्र के आयोजन को लेकर बैठक
ज्ञान भवन के निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापती अवधेश नारायण सिंह और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे. इस दौरान सत्र के आयोजन को लेकर बैठक भी की गई. जिसमें अधिकारियों कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए.