ETV Bharat / state

Khan Sir Viral Video : '..तो इन तितलियों का साथ छोड़ना होगा', खान सर को संचिता बासु का जवाब - मुस्कुराना हर लड़की की अदा है

khan sir comedy video अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर खान सर के वीडियो जमकर वायरल होते हैं. यूट्यूब पर अपलोड होते ही वीडियो पर कुछ घंटों में ही लाखों ब्यूज आते है. खान सर का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि जिससे बाद वीडियो खूब रील्स बनने लगे. खान सर के वीडियो पर साउथ की एक्ट्रेस संचिता बासु ने भी रील बनाया हैं. देखें वीडियो

खान सर के वीडियो पर संचिता का रील
खान सर के वीडियो पर संचिता का रील
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:31 PM IST

पटना: पटना वाले खान सर अपने टीचिंग स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (sanchita basu instagram reel on Khan Sir ) हो रहा है, जिसमें वो लड़कों को ऐसी सलाह देते है, जिसे सुनकर सभी हंस पड़ते है. इस वीडियो में खान सर पृष्ठ तनाव (Surface Tension) के बारे में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे है. पढ़ाने के दौरान खान सर बताते हैं कि 'मुस्कुराना हर लड़की की अदा है, जो इसे प्यार समझे वह गधा है. इसलिए तितलियों से ध्यान हटाना होगा.'

संचिता बासु का अदांज : पटना वाले खान सर की इसी बात का साउथ फिल्म की एक्ट्रेस और बिहार के भागलपुर की बेटी संचिता बासु ने जवाब दिया है. संचिता बासु ने रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं. रील को देखकर आप भी कहेगे 'बहुत खूब, आखिर मिल ही गया खान सर का जवाब.'

संचिता के पोस्ट पर यूजर्स का रिएक्शन : संचिता बासु के रील पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- 'पूरे बाल बनाने के बाद में लड़की जो दो - चार बाल छोड़ती है यह उनके द्वारा पूरे दिन में किया जाने वाला कार्य होता है, जो कि Facebook, Instagram और YouTube पर वीडियो बनाते समय इन डिजाइनों को अलग-अलग तरीके से प्रदर्शनी की जाती है.' एक और यूजर ने लिखा- कितनी क्यूट लग रही हो.' एक दूसरे यूजर ने संचिता नहीं बल्कि खान सर की तारीफ कर डाली. यूजर ने लिखा- 'सही कहा सर आपने.'

वीडियो में Surface Tension समझा रहे खान सर: इस वीडियो में खान सर बताते हैं कि महिलाओं का बाल बड़ा होता है. जब बाल भींगा नहीं होता है उसका मतलब उसके अंदर द्रव नहीं रहता है. अगर द्रव नहीं है तो वो सिकुड़ेगा नहीं. लेकिन जब वो नहा कर निकलती है तो उनके बाल में पानी भर जाता है. पानी लिक्विड है. लिक्विड की खासियत है कि इसमें खिचाव बल काम करेगा, जो क्षेत्रफल को कम करेगा. जिस वजह से महिलाओं को पता है कि इनका बाल चिपक जाएगा तो लहराएगा कैसे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सर, बाल तो अभी भी नहीं लहराएगा' : खान सर आगे बताते हैं कि तब वो अपना बाल आगे गिरा लेती है और गमछा लेकर फटा-फट ऐसे मारेगी. ऐसे में करीब 80 फीसदी पानी निकल जाता है. उनको नहीं पता था कि बाल पृष्ठ तनाव की वजह से चिपक रहा था. फिर लड़किया कहती है कि अभी भी बाल नहीं लहराएगा. लहराने के लिए पूरा पानी सुखाना पड़ेगा. ऐसे में जूड़ा बांधकर तौलिया लपेट लेंगी. आधा घंटा बाद जब तौलिया निकलता है तो बाल लहराने लगता है.

कौन हैं संचिता बासु : बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ की रहने वाली हैं, जबकि ननिहाल खगड़िया जिले के अलौली में है. हालांकि पूरा परिवार भागलपुर के तिलकामांझी में रहता है. संचिता के पिता व्यवसाय करते हैं, जबकि मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं. संचिता ने चाइनीज एप टिक टॉक से अपना सफर शुरू किया था. उनके टिक टॉक पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स थे. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिनियन फॉलोवर्स हैं. इतना ही नहीं संचिता ने तेलुगू फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में भी काम किया है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में है. अब संचिता तमिल फिल्मों में भी जल्द नजर आएंगी.

पटना: पटना वाले खान सर अपने टीचिंग स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (sanchita basu instagram reel on Khan Sir ) हो रहा है, जिसमें वो लड़कों को ऐसी सलाह देते है, जिसे सुनकर सभी हंस पड़ते है. इस वीडियो में खान सर पृष्ठ तनाव (Surface Tension) के बारे में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे है. पढ़ाने के दौरान खान सर बताते हैं कि 'मुस्कुराना हर लड़की की अदा है, जो इसे प्यार समझे वह गधा है. इसलिए तितलियों से ध्यान हटाना होगा.'

संचिता बासु का अदांज : पटना वाले खान सर की इसी बात का साउथ फिल्म की एक्ट्रेस और बिहार के भागलपुर की बेटी संचिता बासु ने जवाब दिया है. संचिता बासु ने रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं. रील को देखकर आप भी कहेगे 'बहुत खूब, आखिर मिल ही गया खान सर का जवाब.'

संचिता के पोस्ट पर यूजर्स का रिएक्शन : संचिता बासु के रील पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- 'पूरे बाल बनाने के बाद में लड़की जो दो - चार बाल छोड़ती है यह उनके द्वारा पूरे दिन में किया जाने वाला कार्य होता है, जो कि Facebook, Instagram और YouTube पर वीडियो बनाते समय इन डिजाइनों को अलग-अलग तरीके से प्रदर्शनी की जाती है.' एक और यूजर ने लिखा- कितनी क्यूट लग रही हो.' एक दूसरे यूजर ने संचिता नहीं बल्कि खान सर की तारीफ कर डाली. यूजर ने लिखा- 'सही कहा सर आपने.'

वीडियो में Surface Tension समझा रहे खान सर: इस वीडियो में खान सर बताते हैं कि महिलाओं का बाल बड़ा होता है. जब बाल भींगा नहीं होता है उसका मतलब उसके अंदर द्रव नहीं रहता है. अगर द्रव नहीं है तो वो सिकुड़ेगा नहीं. लेकिन जब वो नहा कर निकलती है तो उनके बाल में पानी भर जाता है. पानी लिक्विड है. लिक्विड की खासियत है कि इसमें खिचाव बल काम करेगा, जो क्षेत्रफल को कम करेगा. जिस वजह से महिलाओं को पता है कि इनका बाल चिपक जाएगा तो लहराएगा कैसे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सर, बाल तो अभी भी नहीं लहराएगा' : खान सर आगे बताते हैं कि तब वो अपना बाल आगे गिरा लेती है और गमछा लेकर फटा-फट ऐसे मारेगी. ऐसे में करीब 80 फीसदी पानी निकल जाता है. उनको नहीं पता था कि बाल पृष्ठ तनाव की वजह से चिपक रहा था. फिर लड़किया कहती है कि अभी भी बाल नहीं लहराएगा. लहराने के लिए पूरा पानी सुखाना पड़ेगा. ऐसे में जूड़ा बांधकर तौलिया लपेट लेंगी. आधा घंटा बाद जब तौलिया निकलता है तो बाल लहराने लगता है.

कौन हैं संचिता बासु : बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ की रहने वाली हैं, जबकि ननिहाल खगड़िया जिले के अलौली में है. हालांकि पूरा परिवार भागलपुर के तिलकामांझी में रहता है. संचिता के पिता व्यवसाय करते हैं, जबकि मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं. संचिता ने चाइनीज एप टिक टॉक से अपना सफर शुरू किया था. उनके टिक टॉक पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स थे. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिनियन फॉलोवर्स हैं. इतना ही नहीं संचिता ने तेलुगू फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में भी काम किया है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में है. अब संचिता तमिल फिल्मों में भी जल्द नजर आएंगी.

Last Updated : Feb 8, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.