ETV Bharat / state

दक्षिण जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने इस साल 100 बच्चों को किया सकुशल बरामद - एएचटीयू

दक्षिण जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने वर्ष 2020 में 100 अधिक बच्चों को पता लगाकर उन्हें परिजनों से मिलवाने का काम किया है .

South district anti-human trafficking team recovered 100 children this year
South district anti-human trafficking team recovered 100 children this year
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 11:08 PM IST

नई दिल्ली/पटना: दक्षिण जिले के AHTU (Anti Human Trafficking Team) की टीम ने वर्ष 2020 में 100 से अधिक लापता बच्चों को ढूढ़कर उनके परिजनों को सही सलामत सौपनें का काम किया है, वर्ष 2020 में AHTU साउथ डिस्ट्रिक्ट ने कुल 100 बच्चों का पता लगाया.

उनमें से 80 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं. इन लापता बच्चों का पता न केवल दिल्ली, बल्कि अन्य राज्यों के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से भी लगाया गया था. इन 100 बच्चों को दिल्ली और आसपास के राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों से लापता होने की सूचना दी गई थी और एएचटीयू की टीम साउथ डिस्ट ने उन्हें पता लगाने के लिए ईमानदार और व्यवस्थित प्रयास किए थे.

दक्षिण जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने इस साल 100 बच्चों को किया सकुशल बरामद

AHTU की टीम ने दक्षिण जिले के लापता और अपहरण के मामलों की नियमित रूप से निगरानी / समीक्षा की और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में काम करते हुए जांच अधिकारियों को विशेषज्ञ सहायता प्रदान की. गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए कर्मचारी कई मौकों पर बाहर गए और उन माता-पिता की भी मदद की जो अपने बच्चों को लेने के लिए दिल्ली नहीं आ सकते थे. दक्षिण जिले के कर्मचारियों उनेक द्वारा अच्चे और सराहनीय काम के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कहां कहां से बच्चों को किया बरामद
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कहां कहां से बच्चों को किया बरामद

नई दिल्ली/पटना: दक्षिण जिले के AHTU (Anti Human Trafficking Team) की टीम ने वर्ष 2020 में 100 से अधिक लापता बच्चों को ढूढ़कर उनके परिजनों को सही सलामत सौपनें का काम किया है, वर्ष 2020 में AHTU साउथ डिस्ट्रिक्ट ने कुल 100 बच्चों का पता लगाया.

उनमें से 80 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं. इन लापता बच्चों का पता न केवल दिल्ली, बल्कि अन्य राज्यों के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से भी लगाया गया था. इन 100 बच्चों को दिल्ली और आसपास के राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों से लापता होने की सूचना दी गई थी और एएचटीयू की टीम साउथ डिस्ट ने उन्हें पता लगाने के लिए ईमानदार और व्यवस्थित प्रयास किए थे.

दक्षिण जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने इस साल 100 बच्चों को किया सकुशल बरामद

AHTU की टीम ने दक्षिण जिले के लापता और अपहरण के मामलों की नियमित रूप से निगरानी / समीक्षा की और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में काम करते हुए जांच अधिकारियों को विशेषज्ञ सहायता प्रदान की. गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए कर्मचारी कई मौकों पर बाहर गए और उन माता-पिता की भी मदद की जो अपने बच्चों को लेने के लिए दिल्ली नहीं आ सकते थे. दक्षिण जिले के कर्मचारियों उनेक द्वारा अच्चे और सराहनीय काम के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कहां कहां से बच्चों को किया बरामद
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कहां कहां से बच्चों को किया बरामद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.