पटना: राजधानी पटना में सात दिवसीय दक्षिण एशिया महिला फिल्म उत्सव का आयोजन चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में किया जा रहा है. फिल्मोत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति (Minister will inaugurate the film festival) युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय करेंगे. दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन कल 2 फरवरी से शुरू हो रहा है जो कि 9 फरवरी तक चलेगा. बिहार राज फिल्म विकास निगम और साउथ एशिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2023: 'आम बजट से सभी तबकों के लोगों को मिलेगा लाभ'- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
सीता के बदलते रूप को दिखाया जाएगा: सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि कल 2 फरवरी को मगध महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बीच कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय के द्वारा शुभारंभ करेंगे. जिसमें सीता के बदलते रूप को छात्रों के बीच दिखाया जाएगा. जिसमें सीता के बदलते रूप के डायरेक्टर पुष्पा रावत, अभिनेत्री सुनीता रावत, अभिनेत्री स्मिता शर्मा भी उपस्थित रहेंगी.
महिला सशक्तिकरण पर चर्चा होगी: उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस फिल्मोत्सव का हिस्सा बने. महिला सशक्तिकरण की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. 3 और 4 फरवरी को चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में फेस कवर का आयोजन किया जाएगा.
"बिहार राज फिल्म विकास निगम और साउथ एशिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत गुरुवार 2 फरवरी से होगी और 9 फरवरी तक पटना के 4 शिक्षण संस्थानों में कुल 6 फिल्में दिखाई जाएगी." -वंदना प्रेयसी, सचिव,कला संस्कृति युवा विभाग
ऑडियो विजुअल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी: 6 और 7 फरवरी को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान दिखाया जाएगा. 8 और 9 फरवरी को राष्ट्रीय फैशन टेक्निक संस्थान में फिल्मों के प्रदर्शन किया जाएगा. दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव में सीता के बदलते रूप फेस कवर द सिटी डैट स्पोक टू मी, बी फोर यू वेयर माय मदर, प्लेंस ऑफ ए कंटीनाइस फील्ड ऑफ टाइम्स और रिकॉर्डिंग जेंडर प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ महिला विषयक चित्त और ऑडियो विजुअल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.