ETV Bharat / state

पटना में सूप और दउरा का बाजार सजा, 200 में टोकरी 120 रुपए जोड़ा बिक रहा सूप - Chhath Puja

पटना में छठ पूजा (Chhath Puja in Patna ) का बाजार तैयार हो गया है. छठ पूजा समग्रियों की दुकानों में भीड़ लगने लगी है. सूप-दउरा, मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी, बाजार में मिलने लगे है. लेकिन इनके भाव भी चढ़ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सूप और दउरा का बाजार
पटना में सूप और दउरा का बाजार
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 5:34 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दीपावली के बाद अब लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं. बड़ी संख्या में दुकानें भी बाजार में सज (Market Ready for Chhath Puja in Patna) गई है और अब बाजारों में बांस से बने दउरा और सूप भी उपलब्ध हो गए हैं. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दउरा और सूप की कीमतें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें : छठ पर्व पर महंगाई का असर, फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल.. 100 रुपये किलो बिक रहे कद्दू

60 से 70 रुपये में बिक रहा है सूप : इसके साथ ही छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली कई सामग्रियों की कीमत भी बढ़ गई है. बांस से बने हुए सूप और टोकरी का ज्यादा डिमांड रहती है. राजधानी पटना में बांस के बने सूप 60 से 70 रुपये बेचे जा रहे हैं. वहीं टोकरी की कीमत डेढ़ सौ से लेकर 2500 रुपए तक है. इस बार बांस से बने सामान मंहगा भी हैं बावजूद इसके लोग उसकी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

इस साल बांस महंगा मिला है : दुकानदारों ने कहा कि इस साल बांस महंगा मिला है. इसे बनाने में भी मजदूरी ज्यादा लगा है. इसलिए जायदा रेट है. अगर कम दाम में बेचेंगे तो घाटा होगा. पटना में कई ऐसे दुकानदार भी हैं जो बाहर से आकर दुकान लगाए हैं. ऐसे ही एक दुकानदार का कहना है कि ज्यादा मार्जिन रखकर हम सामान नहीं बेच रहे है. प्रति सूप 10 से 20 रुपया भी आ जाय तो बहुत है.

"मेरे यहां 35 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का सूप है. उससे ज्यादा का भी है, लेकिन लोग इसकी खरीददारी कर रहे है. बांस का टोकरी 150 रुपए से 200 रुपए तक है. सामान भी मंहगा खरीदे है इसीलिए थोड़ा मंहगा बेचना मजबूरी है."- ताराकान्त प्रसाद, दुकानदार

राजधानी में खरीदारी जोरों पर: छठ व्रत में बांस से बने सूप और टोकरी का अपना महत्व होता है, छठ का प्रसाद घाट तक ले जाया जाता है. वह बांस के बने टोकरी में ले जाया जाता है और अर्घ्य जो दिया जाता है वह बांस की बनी सूप से दिया जाता है. कहीं ना कहीं इसको लेकर बांस के बने सामानों की खरीदारी राजधानी पटना में जोरों पर दिख रही है.

ये भी पढ़ें : पटना में मिट्टी के चूल्हों का सज गया बाजार, आम की लकड़ी, दउरा और सूप के बढ़े दाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दीपावली के बाद अब लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं. बड़ी संख्या में दुकानें भी बाजार में सज (Market Ready for Chhath Puja in Patna) गई है और अब बाजारों में बांस से बने दउरा और सूप भी उपलब्ध हो गए हैं. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दउरा और सूप की कीमतें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें : छठ पर्व पर महंगाई का असर, फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल.. 100 रुपये किलो बिक रहे कद्दू

60 से 70 रुपये में बिक रहा है सूप : इसके साथ ही छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली कई सामग्रियों की कीमत भी बढ़ गई है. बांस से बने हुए सूप और टोकरी का ज्यादा डिमांड रहती है. राजधानी पटना में बांस के बने सूप 60 से 70 रुपये बेचे जा रहे हैं. वहीं टोकरी की कीमत डेढ़ सौ से लेकर 2500 रुपए तक है. इस बार बांस से बने सामान मंहगा भी हैं बावजूद इसके लोग उसकी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

इस साल बांस महंगा मिला है : दुकानदारों ने कहा कि इस साल बांस महंगा मिला है. इसे बनाने में भी मजदूरी ज्यादा लगा है. इसलिए जायदा रेट है. अगर कम दाम में बेचेंगे तो घाटा होगा. पटना में कई ऐसे दुकानदार भी हैं जो बाहर से आकर दुकान लगाए हैं. ऐसे ही एक दुकानदार का कहना है कि ज्यादा मार्जिन रखकर हम सामान नहीं बेच रहे है. प्रति सूप 10 से 20 रुपया भी आ जाय तो बहुत है.

"मेरे यहां 35 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का सूप है. उससे ज्यादा का भी है, लेकिन लोग इसकी खरीददारी कर रहे है. बांस का टोकरी 150 रुपए से 200 रुपए तक है. सामान भी मंहगा खरीदे है इसीलिए थोड़ा मंहगा बेचना मजबूरी है."- ताराकान्त प्रसाद, दुकानदार

राजधानी में खरीदारी जोरों पर: छठ व्रत में बांस से बने सूप और टोकरी का अपना महत्व होता है, छठ का प्रसाद घाट तक ले जाया जाता है. वह बांस के बने टोकरी में ले जाया जाता है और अर्घ्य जो दिया जाता है वह बांस की बनी सूप से दिया जाता है. कहीं ना कहीं इसको लेकर बांस के बने सामानों की खरीदारी राजधानी पटना में जोरों पर दिख रही है.

ये भी पढ़ें : पटना में मिट्टी के चूल्हों का सज गया बाजार, आम की लकड़ी, दउरा और सूप के बढ़े दाम

Last Updated : Oct 27, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.