ETV Bharat / state

बिहार की छात्रा के लिए 'मसीहा' बने सोनू सूद, ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन करवा कर दी नई जिंदगी

बिहार की छात्रा को सोनू सूद ने ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन करवाया है. छात्रा काफी दिनों से ट्यूमर की बीमारी से परेशान थी और मदद के लिए सोनू सूद को ट्वीट किया था. दिव्या की बहन के ट्वीट पर सोनू सूद ने ऋषिकेश एम्स डॉक्टरों से बातचीत की और उसका इलाज करवाया.

sonu-sood-has-done-successful-operation-of-student-of-bihar-in-rishikesh-aiims
sonu-sood-has-done-successful-operation-of-student-of-bihar-in-rishikesh-aiims
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:55 PM IST

ऋषिकेश: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना में भोजन और इलाज की सुविधा मुहैया कराने की बात हो, सोनू सूद बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बीच, बिहार के आरा की लड़की के लिए सोनू सूद 'मसीहा' बनकर सामने आए हैं. दरअसल, बिहार के आरा की रहने वाली 26 साल की दिव्या सहाय बीते डेढ़ साले से उल्टी और पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी.

दिव्या ने पटना एम्स और दिल्ली एम्स में अपनी जांच कराई तो पता चला कि पेनक्रियाज में बड़ा ट्यूमर बन चुका है. जिसके बाद दिव्या की बहन नेहा ने एक सितंबर को सोनू सूद को ट्विटर पर टैग कर लिखा था कि उसकी बहन दिव्या सहाय उर्फ चुलबुल की तबीयत बहुत खराब है और उसे एक ऑपरेशन की सख्त जरूरत है. छात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में मिली तारीख पर सर्जरी नहीं हो पाई. उसने सोनू सूद से आग्रह किया कि किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दें और कुछ नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें:- सफल हो रही सोनू सूद की मुहिम!, बिहार के इन युवाओं को मिली नौकरी

आपकी बहन हमारी बहन- सोनू सूद
सोनू सूद ने नेहा के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए पांच सितंबर को लिखा कि आपकी बहन हमारी बहन है. उनका अस्पताल में इंतजाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का जिम्मा मेरा है. सोनू सूद की टीम ने एम्स के डॉक्टरों से बातचीत की और दिव्या को अस्पताल में भर्ती कराया. आखिर में सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स में दिव्या सहाय का ट्यूमर की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद दिव्या सहाय स्वस्थ है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल और एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. वाईएस पयाल और डॉ. अजीत कुमार शामिल रहे, जिनके प्रयासों से आज दिव्या एकदम स्वस्थ है.

  • आपकी बहन हमारी बहन।
    उनका हॉस्पिटल में इंतज़ाम करवा दिया गया है।
    उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा। https://t.co/ntIz0UXSCn

    — sonu sood (@SonuSood) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनू सूद को धन्यवाद
सोनू सूद द्वारा दिव्या सहाय की सफल सर्जरी के बाद उसकी बहन नेहा और पूरा परिवार सोनू सूद को धन्यवाद दिया है. नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था. ऐसी स्थिति में हमें आप से मदद मांगी और आप ने हमारी पूरी मदद की जिससे हमारी बहन की सफल सर्जरी हो सकी.

'सोनू सूद है एक जिन्नी'
नेहा ने ऋषिकेश एम्स के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ के व्यवहार की भी तारीफ भी की. नेहा ने कहा कि 31 मार्च से ही पूरा परिवार परेशान था कि उसकी बहन की सर्जरी हो पाएगी की नहीं. पर सोनू सूद की वजह से सफल सर्जरी हो पाई और उसकी बहन का भविष्य सुरक्षित को सका. नेहा की बहन दिव्या सहाय ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहने कहा कि सोनू सर एक जिन्नी हैं. उनसे कुछ भी मांगों मिल जाता है. उनकी इतनी बड़ी मदद को वो और उसका परिवार कभी नहीं भूलेगा. वहीं, दिव्या के ऑपरेशन के बाद सोनू सूद ने अपने ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत सहित ऑपरेशन टीम के विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी विशेष आभार जताया है.

ऋषिकेश: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना में भोजन और इलाज की सुविधा मुहैया कराने की बात हो, सोनू सूद बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बीच, बिहार के आरा की लड़की के लिए सोनू सूद 'मसीहा' बनकर सामने आए हैं. दरअसल, बिहार के आरा की रहने वाली 26 साल की दिव्या सहाय बीते डेढ़ साले से उल्टी और पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी.

दिव्या ने पटना एम्स और दिल्ली एम्स में अपनी जांच कराई तो पता चला कि पेनक्रियाज में बड़ा ट्यूमर बन चुका है. जिसके बाद दिव्या की बहन नेहा ने एक सितंबर को सोनू सूद को ट्विटर पर टैग कर लिखा था कि उसकी बहन दिव्या सहाय उर्फ चुलबुल की तबीयत बहुत खराब है और उसे एक ऑपरेशन की सख्त जरूरत है. छात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में मिली तारीख पर सर्जरी नहीं हो पाई. उसने सोनू सूद से आग्रह किया कि किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दें और कुछ नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें:- सफल हो रही सोनू सूद की मुहिम!, बिहार के इन युवाओं को मिली नौकरी

आपकी बहन हमारी बहन- सोनू सूद
सोनू सूद ने नेहा के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए पांच सितंबर को लिखा कि आपकी बहन हमारी बहन है. उनका अस्पताल में इंतजाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का जिम्मा मेरा है. सोनू सूद की टीम ने एम्स के डॉक्टरों से बातचीत की और दिव्या को अस्पताल में भर्ती कराया. आखिर में सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स में दिव्या सहाय का ट्यूमर की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद दिव्या सहाय स्वस्थ है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल और एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. वाईएस पयाल और डॉ. अजीत कुमार शामिल रहे, जिनके प्रयासों से आज दिव्या एकदम स्वस्थ है.

  • आपकी बहन हमारी बहन।
    उनका हॉस्पिटल में इंतज़ाम करवा दिया गया है।
    उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा। https://t.co/ntIz0UXSCn

    — sonu sood (@SonuSood) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनू सूद को धन्यवाद
सोनू सूद द्वारा दिव्या सहाय की सफल सर्जरी के बाद उसकी बहन नेहा और पूरा परिवार सोनू सूद को धन्यवाद दिया है. नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था. ऐसी स्थिति में हमें आप से मदद मांगी और आप ने हमारी पूरी मदद की जिससे हमारी बहन की सफल सर्जरी हो सकी.

'सोनू सूद है एक जिन्नी'
नेहा ने ऋषिकेश एम्स के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ के व्यवहार की भी तारीफ भी की. नेहा ने कहा कि 31 मार्च से ही पूरा परिवार परेशान था कि उसकी बहन की सर्जरी हो पाएगी की नहीं. पर सोनू सूद की वजह से सफल सर्जरी हो पाई और उसकी बहन का भविष्य सुरक्षित को सका. नेहा की बहन दिव्या सहाय ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहने कहा कि सोनू सर एक जिन्नी हैं. उनसे कुछ भी मांगों मिल जाता है. उनकी इतनी बड़ी मदद को वो और उसका परिवार कभी नहीं भूलेगा. वहीं, दिव्या के ऑपरेशन के बाद सोनू सूद ने अपने ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत सहित ऑपरेशन टीम के विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी विशेष आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.