बाढ़: जिले के मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में एक बेटे द्वारा मां को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना सिर्फ इतनी सी बात को लेकर हुई कि मां ने बेटे को खाने के लिए कई बार आवाज लगाई और बेटे को बुलाने चली गई. इधर बेटा दोस्तों के साथ बातचीत में मशगूल था दोस्तों के बीच जब मां ने खाने के लिए कहा तो बेटे को इतना गुस्सा आया कि बेटे ने मां को कहा जाओ तुम मैं आता हूं.
मरांची थाना क्षेत्र का है मामला
मां के घर पहुंचने से ठीक पहले बेटे ने पीछे से मां के सिर में गोली मार दी. घटना मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कसहा दियारा का है. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और एएसपी बाढ़ अम्बरीष राहुल ने तत्काल मरांची थाना को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए.
पटना में चल रहा है इलाज
मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सब इंस्पेक्टर वाल्मीकि पासवान ने दल बल के साथ आरोपी के कड़ी मशक्कत के बाद लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अंगद कुमार, पिता- रामबालक यादव सीतापुर कसहा थाना मरांची के रूप में हुई है.
मरांची थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद घायल मंजू देवी को बेगूसराय ले जाया गया था, जिसके बाद गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल पीएमसीएच में महिला का इलाज चल रहा है.