पटना: रिश्ते को शर्मशार कर पचास लाख रुपये के जमीन हड़पने के लिए दामाद द्वारा ससुर की हत्या ( Father in law murder ) कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- भैंस बेचकर 20 हजार लेना पड़ा महंगा, धारदार हथियार से हत्या
सुपारी किलर से करवाई हत्या
दरअसल, बीते 5 जून को फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ फोरलेन के पास रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर दी गई थी. मृतक बैंककर्मी की पहचान नालंदा निवासी शलेन्द्र कुमार के रूप में हुई थी. गौरतलब है कि शलेन्द्र का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उनका अपना दामाद पवन कुमार है.
बताया जा रहा है कि दहेज में पैसा नहीं मिलने से दामाद नाराज था. पैसे नहीं मिलने पर उसने दूसरी शादी कर पहले ससुर की हत्या के लिये सुपारी किलर को ढूंढा. ड्राइवर के साथ पटना किसी काम से आ रहे शलेन्द्र कुमार को आने की सूचना पवन ने सुपारी किलर को दी. सुपारी किलर बाइक से पीछा कर भिखुआ पहुंचा. रास्ता सुनसान देख किलर ने चार गोली मारी, जिससे बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur में रिश्तों का कत्ल: मकान का छज्जा निकालने के विवाद में भाई की हत्या
सभी आरोपी गिरफ्तार
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार ने बताया था कि मामले की जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए फतुहा डीएसपी राजेश मांझी के नेतृत्व में टीम गठित किया और चार दिन बाद हत्या का खुलासा हुआ कि 50 लाख रुपये की जमीन को दामाद पवन हड़पना चाहता था. इसलिए अपने ससुर की हत्या सुपारी किलर से करवाया. फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.