पटना: बिहार में 27 अप्रैल से सॉफ्टबॉल प्रीमियम लीग की शुरुआत होने जा रही है. पटना सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में प्रथम बिहार सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आगाज होगा. यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल तक चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में दीवा रात्रि में खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 6 जबकि महिला वर्ग की 2 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: Sports News: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 'लाखों रुपये की स्कॉलरशिप और इंश्योरेंस पॉलिसी'
27 अप्रैल से सॉफ्टबॉल प्रीमियम लीग: पटना सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों ने बताया कि कुल 17 मैच खेले जाएंगे. रूपक कुमार इसका संचालन करेंगे. 29 अप्रैल को फाइनल मुकाबला होगा. फाइनल मुकाबला के बाद विजेता उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा. सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग के मैच को पश्चिम बंगाल के कुशल अंपायरों संपन्न कराएंगे. इस पूरी प्रीमियर लीग का टेलीकास्ट भी किया जाएगा.
खिलाड़ियों के आने का सिलसिला: बता दें कि सॉफ्टबॉल प्रीमीयर लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्र शंकरण के द्वारा किया जाएगा. उनके साथ खेल संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ व कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे. खेल को बढ़ावा देने के मकसद से लगातार पाटलिपुत्र परिसर में खेल का आयोजन कराया जा रहा है. बिहार के खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को पहचानने के मकसद से सॉफ्टबॉल का आयोजन कराया जा रहा. इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. इसके लिए खिलाड़ियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
कौन-कौन होंगे टीमों के कप्तान: इस प्रीमियर लीग के लिए संयुक्त सचिव द्वारा गठित कमेटियों में ग्राउंड की जिम्मेदारी रणधीर यादव, प्रचार-प्रसार रवि राय, मेडिकल टीम के चेयरमैन डॉक्टर अभिषेक, अंपायर कमेटी के चेयरमैन अमिताभ कुमार को सौंपी गई है. इस प्रीमियर लीग के कप्तानों में गया ग्लेडिइट्स के शशि कुमार, भागलपुर ब्लास्टर्स के प्रमोद कुमार पूर्णिया पावर स्ट्राइक्स के साकेत कुमार, मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स के मोनू कुमार, रोहतास रॉयल्स के साह फहद यासिन वाह पटना पैंथर्स की शुशांत शेखर और महिला टीम की कप्तान शिवली कुमारी रंजन और गुड़िया कुमारी भी मौजूद रहेंगी.