ETV Bharat / state

Lockdown में जन सरोकार के लिए आगे आए समाजसेवी, रोजाना खिला रहे खाना और कर रहे राशन वितरण

कोरोना और लॉकडाउन के कारण गरीब और बेसहारा लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है. ऐसे में कई सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने और कच्चा राशन बांटने का बीड़ा उठाया है.

जरूरतमंदों में बांटा गया राशन
जरूरतमंदों में बांटा गया राशन
author img

By

Published : May 17, 2020, 4:07 PM IST

पटना: देश में फैले कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगभग 54 दिनों से लॉकडाउन जारी है. इस बीच लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ रही है. इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने स्तर से जन सेवा में जुटा दिखाई दे रहा है.

patna
राशन के लिए लगी लंबी कतार

इसी क्रम में पटना के जक्कनपुर मीठापुर की एक सामाजिक संस्था ने गरीब, निसहाय और जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही संस्था रोजाना पालदारी करके और मजदूरी करके खाने वाले लोगों के लिए सुबह-शाम खाने का पैकेट बनवाकर उनके घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है. इसके अलावा संस्था की ओर से 1 सप्ताह का राशन जिसमें चावल, दाल, तेल, आटा सब्जी, मसाला भी पैक करके दिया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

व्यवसाई संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी
मीठापुर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि संस्था लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही यह कार्य कर रही है. लोग अपनी इच्छानुसार उनकी मदद करते हैं. पैकेट में चावल, दाल, आटा, सतु, साबुन, नमक, मास्क, सेनिटाइजर और सब्जियों के लगभग 300 पैकेट प्रतिदिन डोर टू डोर पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं, लगभग 500 जरूरतमंदों को सुबह और शाम खाना परोसा जाता है. उन्होंने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड है इसलिए यहां प्रतिदिन लोग आते हैं.

patna
भूखों का पेट भर रहे समाजसेवी

पटना: देश में फैले कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगभग 54 दिनों से लॉकडाउन जारी है. इस बीच लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ रही है. इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने स्तर से जन सेवा में जुटा दिखाई दे रहा है.

patna
राशन के लिए लगी लंबी कतार

इसी क्रम में पटना के जक्कनपुर मीठापुर की एक सामाजिक संस्था ने गरीब, निसहाय और जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही संस्था रोजाना पालदारी करके और मजदूरी करके खाने वाले लोगों के लिए सुबह-शाम खाने का पैकेट बनवाकर उनके घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है. इसके अलावा संस्था की ओर से 1 सप्ताह का राशन जिसमें चावल, दाल, तेल, आटा सब्जी, मसाला भी पैक करके दिया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

व्यवसाई संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी
मीठापुर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि संस्था लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही यह कार्य कर रही है. लोग अपनी इच्छानुसार उनकी मदद करते हैं. पैकेट में चावल, दाल, आटा, सतु, साबुन, नमक, मास्क, सेनिटाइजर और सब्जियों के लगभग 300 पैकेट प्रतिदिन डोर टू डोर पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं, लगभग 500 जरूरतमंदों को सुबह और शाम खाना परोसा जाता है. उन्होंने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड है इसलिए यहां प्रतिदिन लोग आते हैं.

patna
भूखों का पेट भर रहे समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.