पटना: तीन दिन पहले बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली के वार्ड नंबर 6 में रहने वाली गरीब महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई थी. महिला की एक बच्ची भी इस घटना में घायल हुई थी. इस खबर की सूचना मिलने के बाद स्थानीय समाज सेवी और मनेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डीकेश उर्फ विकास सिंह उनके घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से बात की और घायल बच्ची से भी मुलाकात की.
15 हजार की आर्थिक सहायता
वहीं मृतक महिला के पति उपरेन्द्र पंडित को हर संभव मदद करने की बात भी कही है. साथ ही घायल बच्ची का इलाज का पूरा जिम्मा भी उन्होंने उठाया है. इसके अलावा डीकेश सिंह ने अपनी तरफ से फिलहाल परिवार को सात हजार की आर्थिक मदद की है और आगे भी मदद करने की बात कही है. बता दें इसके अलावा उन्होंने मनेर विधानसभा के मनेर के सराय के सत्तर गांव में एक दिन पहले बिजली के करंट से मौत हुए कमलेश पासवान के परिजनों से मिलकर उन्हें भी 15 हजार की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी.
दीवार गिरने से मौत
उनके साथ नेउरा पंचायत के उप मुखिया साहिल कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि काफी दुखद घटना है. लेकिन इस परिवार के साथ हमारे समाज सेवी और मनेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डीकेश सिंह और स्वयं हम भी परिवार के साथ खड़े हैं. बता दें तीन दिन पूर्व तेज बारिश के कारण नेउरा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली वार्ड 6 की रहने वाली मीरा देवी की मौत दीवार गिरने से हो गई थी.
सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे मिलने
इस घटना में उनकी बच्ची भी घायल हुई थी. घटना के उसी दिन देर शाम उनके परिवार से मिलने स्थानीय भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव मिलने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अधिकारियों से बात कर गरीब परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया था. इस मौके पर समाजसेवी और मनेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने बताया कि काफी दुखद घटना थी. बारिश के कारण दीवार गिरने से गरीब महिला की मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद तुरंत उनके घर पहुंचा और जो संभव हो सके, वह मैंने मदद करने का आश्वासन दिया है.
चुनाव लड़ने का फैसला
विकास सिंह ने बताया कि घायल बच्ची के इलाज का जिम्मा भी उठाया है. उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने का भी फैसला लिया है. वो मनेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जनता के हर मुद्दे को लेकर इस बार तैयारी है. बता दें वो पिछले दो बार से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लगातार जनता की समस्या को इस चुनाव में उठाते हैं और इस बार चुनाव जीतने का भी दावा कर रहे हैं.