ETV Bharat / state

सामाजिक संस्था डॉक्टर्स फॉर यू ने बिहार सरकार को सौंपा 12 करोड़ का मेडिकल उपकरण

सामाजिक संस्था डॉक्टर्स फॉर यू ने 12 करोड़ की कीमत का मेडिकल उपकरण बिहार सरकार को सौंपा है. इससे आने वाले समय में मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा.

Social organization Doctors for You
Social organization Doctors for You
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 9:32 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए तीसरी लहर से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सरकार अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरतती नजर आ रही है.

ऐसे में अब सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. इसी के तहत मंगलवार को डॉक्टर्स फॉर यू सामाजिक संस्था ने 12 करोड़ रुपये का मेडिकल उपकरण राज्य सरकार को सौंपा है.

ये भी पढ़ें: Patna में गृहणियों ने कहा- बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट

प्रधान सचिव रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत इस मौके पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Patliputra Sports Complex) में मौजूद रहे. उन्होंने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के प्रति अपना आभार जताया.

बता दें कि डॉक्टर्स फॉर यू एक गैर सरकारी संस्था है. जो पिछले 14 साल से पूरे भारत में आपदा प्रबंधन के समय काम करती है.

Social organization Doctors for You
12 करोड़ का मेडिकल उपकरण

50 बेड का अस्पताल
यह संस्था कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश को निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार के साथ मिलकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 110 बेड का कोविड-19 अस्पताल चला रही है.

50 बेड का अस्पताल फतुहा में चला रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था से लगभग 12 करोड़ की कीमत का मेडिकल उपकरण प्राप्त करने के बाद बताया कि थर्ड वेब के आने की आशंका जताई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

भारत सरकार से मिल रहा सहयोग
इसकी पूरी तैयारी स्वास्थ्य विभाग पहले से कर रहा है. दूसरे वेव में जो कुछ हुआ उसके अनुभव के आधार पर तीसरे वेव से निपटने के लिए कैसे आगे की तैयारी करनी है, इसको लेकर राज्य सरकार अपने संसाधनों से अस्पतालों के अंदर व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगी है. सामग्रियां और उपकरण पहुंचाया जा रहा है. भारत सरकार से भी पर्याप्त सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: रेलवे गार्ड की पत्नी ने पहले प्रयास में ही क्लियर किया BPSC, बनेंगी आपूर्ति निरीक्षक

इन उपकरणों के माध्यम से आने वाले समय में कोरोना के थर्ड वेव और फेफड़े की बीमारियों में मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि डॉक्टर्स फॉर यू संस्था की तरफ से 10 लीटर की क्षमता वाले 760 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया.

"4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. एक क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता 50 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन जितना होता है. यानि कि लगभग 2350 लीटर ऑक्सीजन एक सिलेंडर में होता है. इसके अलावे 50,000 पीपीई किट, 50000 फेस शिल्ड, 2 लाख 3 प्लाई मास्क (सर्जिकल मास्क ), 10000 सर्जिकल ग्लव्स, 20000 एन95 मास्क, फिलिप्स के पांच वेंटीलेटर जो पटना एम्स के लिए हैं, 500 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 300 ऑक्सीजन फ्लोमीटर उपलब्ध कराए गए हैं"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

बीएमएसआईसीएल को सौंपा गया उपकरण
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि लगभग 12 करोड़ का यह मेडिकल उपकरण है. इसे अब सरकार की तरफ से वह बीएमएसआईसीएल को सौंप रहे हैं. जिसके बाद सरकार के दिशा निर्देशानुसार बीएमएसआईसीएल द्वारा प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार इन उपकरणों की आपूर्ति होगी.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए तीसरी लहर से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सरकार अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरतती नजर आ रही है.

ऐसे में अब सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. इसी के तहत मंगलवार को डॉक्टर्स फॉर यू सामाजिक संस्था ने 12 करोड़ रुपये का मेडिकल उपकरण राज्य सरकार को सौंपा है.

ये भी पढ़ें: Patna में गृहणियों ने कहा- बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट

प्रधान सचिव रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत इस मौके पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Patliputra Sports Complex) में मौजूद रहे. उन्होंने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के प्रति अपना आभार जताया.

बता दें कि डॉक्टर्स फॉर यू एक गैर सरकारी संस्था है. जो पिछले 14 साल से पूरे भारत में आपदा प्रबंधन के समय काम करती है.

Social organization Doctors for You
12 करोड़ का मेडिकल उपकरण

50 बेड का अस्पताल
यह संस्था कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश को निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार के साथ मिलकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 110 बेड का कोविड-19 अस्पताल चला रही है.

50 बेड का अस्पताल फतुहा में चला रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था से लगभग 12 करोड़ की कीमत का मेडिकल उपकरण प्राप्त करने के बाद बताया कि थर्ड वेब के आने की आशंका जताई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

भारत सरकार से मिल रहा सहयोग
इसकी पूरी तैयारी स्वास्थ्य विभाग पहले से कर रहा है. दूसरे वेव में जो कुछ हुआ उसके अनुभव के आधार पर तीसरे वेव से निपटने के लिए कैसे आगे की तैयारी करनी है, इसको लेकर राज्य सरकार अपने संसाधनों से अस्पतालों के अंदर व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगी है. सामग्रियां और उपकरण पहुंचाया जा रहा है. भारत सरकार से भी पर्याप्त सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: रेलवे गार्ड की पत्नी ने पहले प्रयास में ही क्लियर किया BPSC, बनेंगी आपूर्ति निरीक्षक

इन उपकरणों के माध्यम से आने वाले समय में कोरोना के थर्ड वेव और फेफड़े की बीमारियों में मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि डॉक्टर्स फॉर यू संस्था की तरफ से 10 लीटर की क्षमता वाले 760 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया.

"4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. एक क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता 50 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन जितना होता है. यानि कि लगभग 2350 लीटर ऑक्सीजन एक सिलेंडर में होता है. इसके अलावे 50,000 पीपीई किट, 50000 फेस शिल्ड, 2 लाख 3 प्लाई मास्क (सर्जिकल मास्क ), 10000 सर्जिकल ग्लव्स, 20000 एन95 मास्क, फिलिप्स के पांच वेंटीलेटर जो पटना एम्स के लिए हैं, 500 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 300 ऑक्सीजन फ्लोमीटर उपलब्ध कराए गए हैं"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

बीएमएसआईसीएल को सौंपा गया उपकरण
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि लगभग 12 करोड़ का यह मेडिकल उपकरण है. इसे अब सरकार की तरफ से वह बीएमएसआईसीएल को सौंप रहे हैं. जिसके बाद सरकार के दिशा निर्देशानुसार बीएमएसआईसीएल द्वारा प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार इन उपकरणों की आपूर्ति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.