पटना: कोविड-19 के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इससे दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इस लॉकडाउन से उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है. ऐसे में इनकी मदद के लिए सरकार के साथ-साथ समाजिक संगठन के लोग सामने आ रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अपील किया था कि जो भी संपन्न में लोग हैं वो अपने आसपास किसी को भूखा ना रहने दें. इसी को देखते हुए जिले के जगनपुरा मोड़ पर प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से एक सहायता केंद्र बनाया गया है. यहां बगल में ही कम्युनिटी चिकन भी बनाया गया है. जहां हर रोज तरह-तरह के खाना बनाकर उसे सहायता केंद्र पर वितरण किया जाता है.
मेन्यू चेंज कर मिलता है खाना
यहां की सबसे खास बात यह है कि डेली मेन्यू चेंज करके गरीबों को और राहगीरों को खाना खिलाया जाता है. इस सहायता केंद्र पर लगभग रोजाना सुबह शाम मिलाकर 1500 लोग खाना खाते हैं.
लॉकडाउन तक जारी रहेगी मदद
इस सहायता केंद्र पर लोगों की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां हरेक दिन खेतों से ताजी सब्जी लाई जाती है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू ने बताया कि यहां जिनको भी जो इच्छा होती है. वह चंदा देते हैं और हम लोग आपस में मिलकर सहयोग से यह कम्युनिटी किचन चला रहे हैं. इसके अलावे समाजसेवी प्रमोद यादव ने बताया कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी तब तक हम सब लोगों की मदद करते रहेंगे. हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.