पटना: बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी कानून लागू है तो दूसरी ओर तमाम जिलों में सूखे पदार्थ के नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है. जिस कारण युवाओं की इस कारोबार में काफी देखा जा रहा है. सूखे पदार्थ के नशे के सौदागर लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बार नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी पटना से सटे मनेर थाने की पुलिस ने सूखे पदार्थ के नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लाख से ज्यादा के स्मैक और अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
स्मैक कारोबारी ने की फायरिंग: मनेर थानाक्षेत्र के नगर परिषद के काजी मोहल्ले में स्मैक और अफीम बेचने से मना करने पर स्मैक तस्करों ने दहशत फैलाने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग की है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने फायरिंग स्थल से दो खोखा और आरोपी स्मैक तस्कर शुभम के घर से 350 ग्राम स्मैक और 25 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में तस्कर के अन्य साथी पुलिस के गिरफ्त से फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
दहशत फैलान के लिए की दो राउंड फायरिंग: वहीं इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मनेर नगर परिषद के काजी मुहल्ला निवासी आमिर खान ने मुहल्ले के ही पेडलर निजाम आलम और अमीन अंसारी को अपने मुहल्ले में स्मैक बेचने से मना कर दिया. इससे नाराज दोनों तस्करों ने अपने स्मैक डीलर पीयूष और शुभम दोनों भाइयों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद चारों ने मिलकर काजी मुहल्ला पहुंच दहसत फैलाने की नीयत से दो राउंड फायरिंग की.
स्मैक और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने शुभम कुमार के घर से छापेमारी कर काफी मात्रा में स्मैक, अफीम और खोखा बरामद किया है. जिसके बाद शुभम कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये है. फिलहाल इस मामले में अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
"आमिर खान के द्वारा जानकारी दी गई कि उनके साथ दो शख्स ने मारपीट की है. इसके पीछे का कारण था कि उन दोनों शख्स को सूखे पदार्थ बेचने से मना किया गया था. फायरिंग स्थल से दो खोखा और आरोपी स्मैक तस्कर शुभम के घर से 350 ग्राम स्मैक और 25 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है."- अभिनव धीमान, एएसपी दानापुर, पटना