ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: झुग्गी-झोपड़ी की छोटी बच्चियों ने थाने में पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, देखें VIDEO - ETV Bharat Bihar

देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. हालांकि पुलिसकर्मी ज्यादातर पर्व-त्योहारों के मौके पर घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पटना में झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी हैं. पुलिसकर्मी भी इससे काफी खुश नजर आए. थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चियों का यह प्यार उनके लिए गौरव की बात है.

पटना में बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी
पटना में बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:15 PM IST

झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी

पटना: रक्षाबंधन के मौके पर पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में स्थानीय झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर अपने हाथों से बनाई राखी बांधी. बच्चियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को अपनी सुरक्षा के लिए हाथों पर राखी बांधती हैं और पुलिसकर्मी भी हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, जिस कारण सभी चैन की नींद सो पाते हैं. इसीलिए उन लोगों ने पुलिस अंकल की कलाई पर राखी बांधी है. वहीं पुलिसकर्मियों ने कहा कि बच्चियों के प्रेम से वे लोग अभिभूत हैं. इसके साथ ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हैं. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को स्टेशनरी किट गिफ्ट किया और चॉकलेट खिलाया.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: देश के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए राखी बनाने में जुटी बच्चियां, स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी

झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी: पुलिस कर्मियों को राखी बांधने के लिए बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचीं सभी बच्चियां 4 वर्ष से 12 वर्ष की उम्र की थी. इन बच्चियों ने बड़े प्यार से पुलिसकर्मियों को टीका लगाया, फिर आरती उतारा और कलाई पर राखी बांधने के बाद अपने हाथों से मिठाई भी खिलाया. पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के बाद छोटी बच्ची आयूषी कुमारी ने बताया कि पुलिसकर्मी हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए उसने उनलोगों को राखी बांधी हैं. इस राखी को उन्होंने खुद ही तैयार किया था.

"मैंने आज रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस अंकल को राखी बांधी है. मुझे पुलिस अंकल ने गिफ्ट भी दिया है. गिफ्ट में चॉकलेट मिला है और स्टेशनरी किट मिला है. पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा करते हैं और यही हमारे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है"- आरुषी कुमारी, छात्रा

पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर बच्चियां खुश: वहीं, छोटी बच्ची साक्षी राज ने कहा कि हम सभी त्योहार मनाते हैं तो पुलिसकर्मियों का भी मन करता है कि वह त्योहार मनाएं लेकिन त्योहार के समय वह हमारी सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहते हैं ताकि हम अच्छे से त्योहार मना सकें. पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती है. इसलिए वह सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंची और पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने राखी का त्योहार मनाया है. वहीं, काम्या सिन्हा ने बताया कि वह पुलिस को राखी बांधकर बहुत खुश हैं, क्योंकि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है और हम घर में चैन से सो पाते हैं.

"मैंने पुलिस अंकल को राखी बांधी है. राखी बांधने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार वह किसी को राखी बांधी हैं. पुलिस अंकल ने हमलोगों को गिफ्ट भी दिया है. हमलोग आज बहुत खुश हैं"- गुलशन खातून, छात्रा

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: पुलिसकर्मी भी राखी बंधवाकर बेहद खुश हैं. थाना प्रभारी निहार भूषण ने कहा कि यह हम पुलिसकर्मियों के लिए गौरव का पल है कि बच्चियों ने काफी पहले से मेहनत करके अपने हाथों से राखी तैयार की है. रक्षाबंधन पर बच्चियां पुलिस कर्मियों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. बच्चियों ने जिस प्रकार हमारी कलाइयों पर राखी बांधी है, यह हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. वह इन सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. पुलिसकर्मी शुभम ने कहा कि अच्छा लग रहा है.

"छोटी बच्चियों से राखी बंधवाकर बहुत अच्छा लग रहा है. इस बार राखी में वह घर नहीं जा पाए लेकिन इन बच्चियों ने कलाई पर राखी बांधकर बहन के पास नहीं होने की कमी को दूर कर दी. पहली बार ऐसा हुआ है कि छोटी बच्चियों ने आकर उनकी कलाई पर राखी बांधी है. यह क्षण उनके लिए खुशियों भरा क्षण है. छोटे बच्चे जहां पुलिस से डरते हैं, वहीं इन बच्चियों ने आकर जिस प्रकार से प्यार से राखी बांधी है, यह बहुत अच्छा लगा है."- शुभम कुमार झा, पुलिसकर्मी

बी फॉर नेशन की पहल से आयोजन: सामाजिक संस्था बी फॉर नेशन के माध्यम से यह बच्चियां पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंची हुई थी. यह संस्था स्लम क्षेत्र के बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ भारतीय संस्कार परंपरा की सीख देने का भी काम करती है. संस्था के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बच्चियों में कई दिनों पहले से ही पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के लिए उत्साह बढ़ा हुआ था.

"इनमें कई बच्चियां ऐसी हैं, जिनका राखी बांधने का पहला अनुभव हो रहा है. कुछ बच्चियां मुस्लिम धर्म से हैं, उन्होंने भी काफी उत्साह से राखी को तैयार किया है. आज पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर ये बच्चियां काफी खुश हैं. यह कहीं ना कहीं बिहार पुलिस की एक बड़ी जीत है कि यह छोटे बच्चे इस कदर प्रेम और स्नेह पुलिस के जवानों पर दिखा रहे हैं"- रोहित कुमार सिंह, सचिव, बी फॉर नेशन

झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी

पटना: रक्षाबंधन के मौके पर पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में स्थानीय झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर अपने हाथों से बनाई राखी बांधी. बच्चियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को अपनी सुरक्षा के लिए हाथों पर राखी बांधती हैं और पुलिसकर्मी भी हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, जिस कारण सभी चैन की नींद सो पाते हैं. इसीलिए उन लोगों ने पुलिस अंकल की कलाई पर राखी बांधी है. वहीं पुलिसकर्मियों ने कहा कि बच्चियों के प्रेम से वे लोग अभिभूत हैं. इसके साथ ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हैं. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को स्टेशनरी किट गिफ्ट किया और चॉकलेट खिलाया.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: देश के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए राखी बनाने में जुटी बच्चियां, स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी

झुग्गी की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी: पुलिस कर्मियों को राखी बांधने के लिए बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचीं सभी बच्चियां 4 वर्ष से 12 वर्ष की उम्र की थी. इन बच्चियों ने बड़े प्यार से पुलिसकर्मियों को टीका लगाया, फिर आरती उतारा और कलाई पर राखी बांधने के बाद अपने हाथों से मिठाई भी खिलाया. पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के बाद छोटी बच्ची आयूषी कुमारी ने बताया कि पुलिसकर्मी हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए उसने उनलोगों को राखी बांधी हैं. इस राखी को उन्होंने खुद ही तैयार किया था.

"मैंने आज रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस अंकल को राखी बांधी है. मुझे पुलिस अंकल ने गिफ्ट भी दिया है. गिफ्ट में चॉकलेट मिला है और स्टेशनरी किट मिला है. पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा करते हैं और यही हमारे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है"- आरुषी कुमारी, छात्रा

पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर बच्चियां खुश: वहीं, छोटी बच्ची साक्षी राज ने कहा कि हम सभी त्योहार मनाते हैं तो पुलिसकर्मियों का भी मन करता है कि वह त्योहार मनाएं लेकिन त्योहार के समय वह हमारी सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहते हैं ताकि हम अच्छे से त्योहार मना सकें. पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती है. इसलिए वह सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंची और पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने राखी का त्योहार मनाया है. वहीं, काम्या सिन्हा ने बताया कि वह पुलिस को राखी बांधकर बहुत खुश हैं, क्योंकि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है और हम घर में चैन से सो पाते हैं.

"मैंने पुलिस अंकल को राखी बांधी है. राखी बांधने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार वह किसी को राखी बांधी हैं. पुलिस अंकल ने हमलोगों को गिफ्ट भी दिया है. हमलोग आज बहुत खुश हैं"- गुलशन खातून, छात्रा

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: पुलिसकर्मी भी राखी बंधवाकर बेहद खुश हैं. थाना प्रभारी निहार भूषण ने कहा कि यह हम पुलिसकर्मियों के लिए गौरव का पल है कि बच्चियों ने काफी पहले से मेहनत करके अपने हाथों से राखी तैयार की है. रक्षाबंधन पर बच्चियां पुलिस कर्मियों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. बच्चियों ने जिस प्रकार हमारी कलाइयों पर राखी बांधी है, यह हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. वह इन सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. पुलिसकर्मी शुभम ने कहा कि अच्छा लग रहा है.

"छोटी बच्चियों से राखी बंधवाकर बहुत अच्छा लग रहा है. इस बार राखी में वह घर नहीं जा पाए लेकिन इन बच्चियों ने कलाई पर राखी बांधकर बहन के पास नहीं होने की कमी को दूर कर दी. पहली बार ऐसा हुआ है कि छोटी बच्चियों ने आकर उनकी कलाई पर राखी बांधी है. यह क्षण उनके लिए खुशियों भरा क्षण है. छोटे बच्चे जहां पुलिस से डरते हैं, वहीं इन बच्चियों ने आकर जिस प्रकार से प्यार से राखी बांधी है, यह बहुत अच्छा लगा है."- शुभम कुमार झा, पुलिसकर्मी

बी फॉर नेशन की पहल से आयोजन: सामाजिक संस्था बी फॉर नेशन के माध्यम से यह बच्चियां पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंची हुई थी. यह संस्था स्लम क्षेत्र के बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ भारतीय संस्कार परंपरा की सीख देने का भी काम करती है. संस्था के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बच्चियों में कई दिनों पहले से ही पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के लिए उत्साह बढ़ा हुआ था.

"इनमें कई बच्चियां ऐसी हैं, जिनका राखी बांधने का पहला अनुभव हो रहा है. कुछ बच्चियां मुस्लिम धर्म से हैं, उन्होंने भी काफी उत्साह से राखी को तैयार किया है. आज पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर ये बच्चियां काफी खुश हैं. यह कहीं ना कहीं बिहार पुलिस की एक बड़ी जीत है कि यह छोटे बच्चे इस कदर प्रेम और स्नेह पुलिस के जवानों पर दिखा रहे हैं"- रोहित कुमार सिंह, सचिव, बी फॉर नेशन

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.