पटना: लॉकडाउन के कारण राजधानी के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उनलोगों तक सरकरी सहायाता भी नहीं पहुंच पा रही है. इन लोगों का अभी तक राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है.
स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वो सब बेरोजगार हो गए हैं. इससे घर चलाने में काफी मुश्किलें हो रही है. लेकिन सरकार की ओर से चलाई जाने वाली किसी तरह की योजना का लाभ हमें नहीं मिल रहा है. हम सबों को पीडीएस से राशन उठाने के लिए राशन कार्ड तक नहीं है. वहीं, जीविका दीदी भी नहीं आती है जो हम सबों का राशन कार्ड बन सके.
राशन कार्ड बनावाने की मांग
इसके अलावे लोगों के घर में काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं. जिंदगी काटनी मुश्किल हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से खाना पहुंचा दिया जाता है. लेकिन सिर्फ दो समय पेट भरने से कुछ नहीं होगा. निश्चित तौर पर हमें भी सरकार की तरफ से राशन मिलनी चाहिए और राशन कार्ड भी बननी चाहिए. जिससे कि सरकार की ओर से जो सुविधा दी जाती है, उसका हमें लाभ मिल सके.
स्लम बस्ती के लोग हैं काफी परेशान
बता दें कि सरकार की ओर से दिशा निर्देश दिया गया है कि गरीब लोगों को नियमित अनाज के अतिरिक्त अनाज दी जाए. ताकि गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या नही हो. लेकिन इन स्लम बस्ती के लोगों को किसी तरह का कोई सरकारी सहायाता नहीं मिल रही है. जिससे ये लोग काफी परेशान हैं.