पटना: बिहार में 21 जून से महा वैक्सीनेशन अभियान (Maha Vaccination Campaign In Bihar) की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत 6 माह के अंदर 6 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination In Bihar) करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही प्रतिदिन प्रदेश में कम से कम 3.30 लाख वैक्सीनेशन की जरूरत है. लेकिन वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन के न होने के कारण लक्ष्य पूरा करना मुश्किल ही लग रहा है.
इसे भी पढ़ें: 18+ vaccination in bihar: पटना में लगातार सातवें दिन बंद है 18 प्लस का वैक्सीनेशन
बगैर वैक्सीन के लौटे रहे घर
पटना (Patna) के बेली रोड स्थित पटना विमेंस कॉलेज (Patna Women's College) में बने वैक्सीनेशन सेंटर से मंगलवार को काफी संख्या में लोग बिना वैक्सीन लिए घर लौट गए. लोगों ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक सेंटर को जितना मिला था उतना दिन के 12:00 बजे तक ही खत्म हो गया. ऐसे में जिन्हें वैक्सीन नहीं मिल पाया उन्हें सेंटर पर मौजूद कर्मियों के माध्यम से अगले दिन आने को कहा है.
'सेंटर पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए किसी और दिन आने को कहा गया है. स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि आज वैक्सीन नहीं मिल पाएगी. काफी संख्या में लोग बिना वैक्सीन लिए सेंटर से घर लौट रहे हैं. आज मेरा पूरा समय बर्बाद हो गया है.' -गीताली, स्थानीय
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, ऐसे तो लग जाएंगे कई साल
वैक्सीन न मिलने पर लोग हुए परेशान
बोरिंग रोड से वैक्सीन लेने पहुंची महिला सुधा सिंह ने बताया कि उन्हें कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लेना था. लेकिन वैक्सीन खत्म होने की वजह से आज उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया कि-
'सरकार लोगों से अपील कर रही है कि घरों से बाहर निकले और वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन अभियान में शामिल हो और वैक्सीन जरूर लगवाएं. लेकिन सरकार वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं करा पा रही है. जिससे हमलोगों को वैक्सीन लेने में काफी परेशानी हो रही है. मुश्किल समय निकालकर मैं वैक्सीन लेने पहुंची थी. लेकिन जानकारी दी गई कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है.' -सुधा सिंह, स्थानीय
15 सेंटरों पर हुआ वैक्सीनेशन
वैक्सीन की कमी होने की वजह से राजधानी पटना में 208 वैक्सीनेशन सेंटरों में सिर्फ 15 सेंटर पर ही वैक्सीनेशन हुआ. इसमें भी कई सेंटरों पर दिन के 12:00 बजे तक वैक्सीन खत्म हो गया. ऐसे में काफी संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए घर लौटना पड़ा.
'मुझे वैक्सीन लेना था और मेरे 92 वर्षीय पिताजी को भी वैक्सीन लेना था. पिताजी को चलने में काफी दिक्कत है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें वैक्सीन दिलवाने आया हूं. लेकिन वैक्सीन नहीं मिला जिससे काफी निराशा हुई है. मेरी सरकार से अपील है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध कराई जाए. यहां सेंटर पर शाम 4:00 बजे तक वैक्सीनेशन होता है. लेकिन दिन के 2:00 बजे ही वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई.' -अभिमन्यु सिंह, स्थानीय
वैक्सीनेशन के आंकड़े में भारी कमी
बताते चलें कि राजधानी पटना में प्रतिदिन वैक्सीनेशन के आंकड़े में बीते 1 सप्ताह से भारी कमी देखने को मिल रहा है. ऐसे में प्रदेश में चल रहे महा वैक्सीनेशन अभियान पर सवाल उठने लगा है कि वैक्सीन की अनुपलब्धता होने के बावजूद किस प्रकार से महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले को लेकर पटना जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन देर रात तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी. जिसके बाद फिर से वैक्सीनेशन अभियान गति पकड़ लेगा.