पटना: बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 12672 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76,419 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,05,980 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,57,51,146 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 6067 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 12 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 79.28% फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 54 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2010 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2801 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. वह कई दिनों से एम्स में भर्ती थे. सचिव की कोरोना से मौत के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि राज्य में कोरोना की क्या स्थिति है. सरकारी आंकड़ों पर ही गौर करें तो राज्य में हर एक घंटे दो मरीजों की जान जा रही है.
गया में 816, सारण में 617, औरंगाबाद में 748, बेगूसराय में 607, भागलपुर में 375, पश्चिमी चंपारण में 354 , मुजफ्फरपुर में 704, पूर्णिया में 389, वैशाली में 340 , नवादा में 76, सीवान में 214, पूर्वी चंपारण में 203, कटिहार में 216, मुंगेर में 383, नालंदा में 347, गोपालगंज में 128 , सुपौल 214, रोहतास में 396 , जमुई में 223, मधेपुरा में 168, शेखपुरा में 37 नये मरीज मिले हैं.