पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर के रुस्तमगंज गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ध्वस्त होकर गिर गया (Slab Fell down during Bridge Construction at bihta). घटना पटना से सटे नौबतपुर इलाके का है. जहां बिहटा सरमेरा पथ SH 78 के नौबतपुर इलाके में निर्माणाधीन पुल के बीच का स्लैब का हिस्सा अचानक गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही और कंस्ट्रक्शन के कर्मियों को घटना का जिम्मेदार बताया है.
ये भी पढ़ें : Bridge Fell During Casting: पूर्णिया में ढलाई के दौरान गिरा निर्माणाधीन पुल, दो लोग घायल
पटना में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा : दरअसल नौबतपुर प्रखंड के रुस्तमगंज गांव के अजय नगर के बालापर के पास बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण चल रहा है. सोमवार को निर्माणाधीन पुल के बीच का स्लैब का हिस्सा सोमवार को चढ़ाया गया. इसी दौरान अचानक एक हिस्सा गिर गया, हालांकि गनीमत यह रही कि उस समय नीचे कोई भी मजदूर और कर्मचारी नहीं था. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
बाल बाल बचे मजदूर : स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग और कंस्ट्रक्शन कंपनी के लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पथ निर्माण विभाग के कर्मचारी मृत्युंजय कुमार घटनास्थल पहुंचे. इधर निर्माणाधीन पुल का बीच का हिस्सा गिरने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"काफी दिनों से सरमेरा पथ का निर्माण नौबतपुर इलाके में चल रहा है. सोमवार को निर्माणाधीन पुल का स्लैब चढ़ाया गया और अचानक बीच का हिस्सा गिर गया. गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी मजदूर और आम लोग नीचे नहीं था. विभाग और कर्मचारी की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है." - ओम प्रकाश यादव
"स्लैब को पुल पर चढ़ाया जा रहा था. तभी अचानक फिसल कर गिर गया है. हालांकि किसी भी जान नहीं गई है. सभी लोग सुरक्षित है. फिलहाल हादसे की विभाग जांच करेगी. " मृत्युंजय कुमार, कर्मचारी, पथ निर्माण विभाग