पटना: बिहार में छठे चरण का चुनाव 12 मई को होना है. राज्य में इस दिन 8 सीटों पर चुनाव होंगे. इसमें कुल 127 प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है. एनडीए के लिए छठा चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी चरण के सबसे अधिक चार सीटिंग सांसदों का टिकट कटा है. चूंकि ऐसी सीटों पर भीतरघात की संभावना बढ़ जाती है. यदि ऐसा हुआ तो एनडीए के लिए परेशानी बढ़ सकती है.
सीवान में दो बाहुबली परिवार के बीच है जंग
इस बार बीजेपी सिवान, गोपालगंज और वाल्मीकि नगर सीट जदयू के पास चली जाने के कारण अपने सीटिंग सांसदों को टिकट नहीं दे पायी. वहीं लोजपा ने वैशाली में अपने सीटिंग सांसद का टिकट काट नए उम्मीदवार को उतारा है. सिवान में बीजेपी ओम प्रकाश यादव की जगह जदयू ने इस बार विधायक कविता सिंह को उतारा है. सीवान में उनका मुकाबला हिना शहाब से है. वहीं गोपालगंज में नए उम्मीदवार अलोक कुमार सुमन को जदयू ने मौका दिया गया है. सुमन की लड़ाई आरजेडी के सुरेंद्र से है.
सांसद का टिकट कटा, तीसरे स्थान पर रहने वाले का भाग्य खुला
वाल्मीकिनगर भी जदयू खाते में जाने के कारण बीजेपी के सांसद सतीश चंद्र दुबे को टिकट से हाथ धोना पड़ा है. जदयू ने यहां से वैद्यनाथ प्रसाद महतो को चुनावी मैदान में उतारा है. बैद्यनाथ प्रसाद 2014 में यहीं से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. बैद्यनाथ प्रसाद महतो की लड़ाई कांग्रेस के शाश्वत केदार से है. वैशाली से लोजपा ने रामा सिंह का टिकट इस बार काट वीणा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.
नेता पुत्र से लेकर करोड़पति व्यवसायी तक हैं मैदान में
वाल्मीकि नगर में 6 विधानसभा हैं. सतीश चंद्र दुबे को 2014 में 364013 वोट मिले थे तो वहीं पूर्णमासी राम को 246218 वोट मिला था. इस बार 56 करोड़ की संपत्ति के मालिक बसपा के दीपक यादव लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं. इन 4 सीटों के अलावा शिवहर से रमा देवी को एक बार फिर से बीजेपी ने टिकट दिया है. रमा देवी का मुकाबला राजद के सैयद फैसल अली और बसपा के मुकेश कुमार झा के साथ है, तो वहीं पूर्वी चंपारण में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह पर ही विश्वास किया है. राधा मोहन सिंह का मुकाबला महागठबंधन के रालोसपा के उम्मीदवार आकाश सिंह से है जो अखिलेश सिंह के पुत्र हैं.
महराजगंज से लालू यादव के साले भी आजमा रहे किस्मत
पश्चिम चंपारण में भाजपा के संजय जायसवाल का मुकाबला रालोसपा के ब्रजेश कुमार कुशवाहा से है. सिवान में जदयू की उम्मीदवार कविता सिंह का मुकाबला राजद की हिना शहाब से है. यहां भाकपा माले के उम्मीदवार अमरनाथ यादव लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं, तो वहीं महाराजगंज में भाजपा ने फिर से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर विश्वास किया है. यहां उनका मुकाबला प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह से है. इस बार महाराजगंज में लालू यादव के साले साधु यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वैशाली में लोजपा की वीणा देवी का मुकाबला आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ है.
छठे चरण में होने वाले चुनाव में अधिकांश सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. अब इन 8 सीटों में से आधी सीटों पर एनडीए भीतरघात की समस्या से किस हद तक निकल पाती हैं यह तो चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल इस चरण की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो चुकी है.