पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल में पिछले 10 दिनों से नये संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो गई है. अब इक्का-दुक्का ही पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लेकिन धनरूआ में गुरुवार के दिन एक 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. जो संभवतः पटना जिले का पहला केस होगा.
पटना से सटे धनरुआ प्रखंड के अंजनी गांव में 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अंजनी गांव में 6 साल के बच्चे की जांच धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में कराई गई. जहां उसकी रेपिड एंटीजन जांच पॉजिटिव आई. वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में ही 'हांफ' रहा बिहार, तीसरी के लिए सरकार कितनी तैयार? बच्चे भी होंगे प्रभावित
बच्चों के स्वास्थ्य की लोगों को चिंता
ग्रामीण इलाकों के बच्चों में भी अब संक्रमण देखा जा रहा है. गांव में 6 साल के बच्चे में करोना संक्रमण मिलने के बाद गांव में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लोग बेहद ही गंभीरता बरतने लगे हैं. पहला केस मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया है.