पटना: एम्स में गुरुवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पिछले 24 घंटे में 29 नए मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जहानाबाद के 73 वर्षीय अवधेश कुमार सिंह, गर्दनीबाग की 74 वर्षीय मंजुला कुमारी, आनंदपुरी बोरिंग रोड निवासी 49 वर्षीय रिंकी कुमारी, कौटिल्य नगर निवासी 70 वर्षीय किशोरी प्रसाद,वैशाली के जंदाहा निवासी 70 वर्षीय रामदेव सिंह और मुंगेर नितिबाग वासुदेवपुर निवासी 65 वर्षीय रामगोविंद प्रसाद की मौत कोरोना से हो गई. इसके अलावा 8 लोग कोरोना को मात दे कर डिस्चार्ज हुए हैं. एम्स में कुल मरीजों की संख्या 188 हो गई है और आईसीयू बेड्स फूल हो गये हैं.
पटना एम्स में कोरोना से 6 मरीजो की मौत हुई है. एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, गुरुवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये है. जिन्हें इलाज के लिये आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.